भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ पुलिस नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोकथाम के लिए रणनीति बनाने में जुटी है। एसपी विकास सांगवान की अध्यक्षता में हुई क्राइम मीटिंग में इस पर व्यापक चर्चा हुई। एसपी ने जांच कार्यों में तेजी लाने की भी आवश्यकता जताई। उन्होंने कहाकि जांच में देरी से पीड़ितों की परेशानी बढ़ती है, इसलिए तमाम व्यस्तताओं के बावजूद जांच अधिकारियों को प्रयास करना होगा कि कम से कम समय में जांच पूरी हो और मामले का पुलिस स्तर पर निस्तारण हो।
मीटिंग के बाद पत्रकारों से मुखातिब एसपी विकास सांगवान बोले-साल भर से लंबित प्रकरणों का निस्तारण तेजी के साथ हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। अवैध शराब की बिक्री के मामलों में भी थाना प्रभारियों को अधिकाधिक कार्रवाई के लिए कहा है।
एसपी ने कहाकि शहर में कैफे की संख्या में निरंतर बढोत्तरी हो रही है और कुछ कैफे पर अनैतिक कार्य की शिकायत मिल रही है, इन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा है। आम जन भी ऐसे कैफे की सूचना दे सकते हैं जिनका नाम गुप्त रखा जाएगा और संबंधित कैफे पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। अवैध नशा पर अंकुश लगाना प्राथमिकता है। चुनाव के बाद प्रशासन के साथ मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चलाने पर फोकस रहेगा। बकौल आईपीएस विकास सांगवान-‘नशा और सट्टा के खिलाफ माहौल विकसित करने के लिए शीघ्र अभियान चलाएंगे। डीजी साहब खुद यहां एसपी रह चुके हैं, उनका भी इस पर खास फोकस रहता है। वे कई बार इस मसले पर मार्गदर्शन करते हैं। ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि नशा और सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए पुख्ता कार्रवाई हो। इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।’
व्यवहार में सुधार करें पुलिसकर्मी
पुलिसकर्मियों को अपने व्यवहार में सुधार करना होगा। एसपी ने इस मसले पर भी गंभीरता दिखाते हुए कहाकि कुछ मामले आए हैं, उसकी जांच भी चल रही है। रिपोर्ट आते ही उचित कार्रवाई होगी। एसपी विकास सांगवान बोले-महकमे की ओर से समय-समय पर व्यवहार कुशलता को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सिपाही से लेकर उच्चाधिकारियों के लिए एक ही फार्मूला है कि वे आम जन के साथ मधुर और आदर युक्त व्यवहार रखें। अगर कोई इसके विपरीत रवैया अपनाता है तो यकीनन उन्हें कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा।
जून में होगी वाहनों की नीलामी
विभिन्न थानों के मालखानों में जब्त पदार्थों के निस्तारण व वाहनों की नीलामी को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने कहाकि जून में ऐसे वाहनों की नीलामी करवाई जाएगी और मालखानों में रखे नशीले पदार्थों व अन्य सामग्रियों का उचित निस्तारण करवाया जा रहा है।