भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जंक्शन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता बाल कल्याण समिति सदस्य एवं संकल्प फाउंडेशन के सचिव एडवोकेट विजय सिंह चौहान, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मोहित बलाडिया, बाल कल्याण समिति सदस्य सुमन सैनी, रामनिवास मांडण थे। अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसिपल रेणु ने की।
मुख्य वक्ता विजय सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र में नशा तेजी से अपने पैर फैला रहा है। आमजन को सतर्क रहते हुए नशा बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने की आवश्यकता है। नशे को रोकने में हम सबकी जिम्मेदारी अहम है। हम नशा करने वाले और नशा बेचने वालों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। तभी बदलाव आएगा। उन्होंने बालिकाओं को पुलिस प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सहित प्रत्येक महकमा नशा बेचने वालों के प्रति मुस्तैद है और सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए लामबंद है।
लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मोहित बलाडिया ने कहा कि कुछ लोग शौक में नशा करना शुरू करते हैं परंतु धीरे-धीरे वह इस दलदल में फंस जाते हैं। हम सबका दायित्व है कि अपने घरों के आसपास नशा करने एवं नशा बेचने वालों पर त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस का सहयोग करें। बाल कल्याण समिति सदस्य सुमन सैनी ने बेटियों को नशा न करने एवं नशा बेचने वालों पर करवाई में सहयोग का संकल्प दिलाया। विद्यालय प्रिंसिपल रेणु ने आभार जताया।