कांग्रेस नेता भूपेंद्र चौधरी ने किया रक्तदान, जानिए…क्या बोले ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जंक्शन में चूना फाटक स्थित आर के सी एल के सेवा प्रदाता सुनराईज इंस्टीट्यूट तथा विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, पूर्व सभापति यादवेन्द्र शर्मा, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, जे पी गर्ग, पूर्व प्रधान दया राम जाखड, पार्षद लीलाधर पारीक, मनोज सैनी, तरुण विजय, पीसीसी सदस्य मनीष मक्कासर, संतोष राजपुरोहित, आर एल ककड़, मोहमद मुश्ताक जोइया, पाल सिंह रामपुरिया व पीसी बंसल थे। सनराइज इंस्टिट्यूट के प्रबंध निदेशक महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि उनकी माताजी द्रोपदी देवी बहुत ही सेवा भावी थीं तथा नियमित रूप से पूजा पाठ तथा समाज सेवा के कार्य किया करती थी।
पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने रक्तदान किया और इसे शरीर स्वस्थ रखने के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहाकि बहुत से लोगों की यह धारणा है कि रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी आ जाती है जो पूरी तरह निर्मूल बातें हैं। सच तो यह है कि इससे शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए वे समय-समय पर रक्तदान करते रहे हैं। विप्र फाउन्डेशन के जिला अध्यक्ष अश्विनी पारीक ने बताया कि रक्तदान अत्यंत पुनीत कार्य है। यह नेक कार्य सबको जीवन दान देने वाला कार्य है साथ ही हेलमेट सडक दुर्घटना में मस्तिष्क की सुरक्षा करता है, इसलिए सडक सुरक्षा को देखते हुए हेलमट भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में विप्र फाउन्डेशन से प्रदेश सचिव पंडित जसवीर शर्मा, लोकराज शर्मा, दिनेश दाधीच, मंजू शर्मा, एलडी तवानिया, जिला महासचिव महेंद्र चतुर्वेदी, विक्की त्रिपाठी, दीपक शर्मा. लखविन्द्र सिंह, प्रदीप बराड, इशाक चायनान, संदीप धालीवाल मनीष कुमार, पारीक समाज के अध्यक्ष पवन पारीक, राकेश पारीक, विशाल शर्मा, सुभाष बोहरा, सतीश पारीक, हेमंत गोयल, सुनील कामरा, पुष्पा शर्मा, इंदु तिवाड़ी, प्रवीन तिवाड़ी, राजकुमार दायमा,रामनिवास शर्मा, डाक्टर सनेश्वर शर्मा, रामेश्वर भाटी, मदन मोहन स्वामी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *