मिलावटखोरों की शिकायत कर पाइए 51000 रुपए का पुरस्कार, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने किया ये ऐलान, जानिए…क्या ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त नजर आ रहा है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा आम जन की सेहत को लेकर बेहद फिक्रमंद नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों में उनकी टीम जिस तरह सैंपल संग्रहण को लेकर तत्परता दिखा रही है, इससे मिलावटखोरों में भय व्याप्त होगा, इस बात की उम्मीद जताई जा रही है। लोगों का कहना है कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान लगातार जारी रहना चाहिए। विभागीय टीम ने तीसरे दिन भी 13 सैंपल संग्रहित किए। सैंपल लेने एवं दूषित व अवधिपार खाद्य पदार्थ नष्ट करवाने की कार्रवाई की जारी है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने खाद्य संस्थानों पर उपस्थित रहकर निरीक्षण किया। टीम में शामिल एफएसओ सुदेश कुमार ने कोहला में मै. गणेश मसाला उद्योग से हल्दी, मिर्च व धनिया, मै. मंूड किरयाना स्टोर से अचार, मै. जगदम्बा मिष्ठान भण्डार से बूंदी एवं बर्फी का सैम्पल संग्रहित किया। इसी तरह हनुमानगढ़ टाउन से मै. किसान पशु आहार से चायपत्ती, आरबीएच ट्रेडिंग कम्पनी से कोकोनट मिठाई, मै. हरी डेयरी से दही व गाय का दूध तथा मै. चामुण्डा मिष्ठान से मावा व पनीर का सैम्पल संग्रहित किया गया। विभाग ने चेतावनी जारी की है कि जिसकी भी शिकायत मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में व्यापारी शुद्ध, बिना मिलावटी और एक्सपायरी डेट आदि देखकर ही खाद्य पदार्थों का बेचान करें।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की है कि मिलावटी सामग्री तथा अवधिपार सामग्री बेचने वाले वाले लोगों की जानकारी हमें भेजें ताकि जिले में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार्य अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई हो सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग की ओर से राज्यस्तरीय व्हाट्स एप नंबर 9462819999 जारी किया गया है। इस पर शिकायत मिलने पर विभागीय टीम खाद्य पदार्थ की जांच करेगी और सैंपल लेगी। इसके बाद रिपोर्ट आने पर न्यायालय की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं शिकायत करने वाले आम नागरिकों को शिकायत सही पाए जाने पर 51000 रुपए का इनाम भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *