विधायक गणेशराज बोले-शारीरिक फिटनेस के लिए खेलकूद जरूरी

image description

भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य समाज महासभा के तत्वावधान में रविवार को हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल मैदान में बीकानेर संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। विधायक गणेशराज बंसल, महासभा के संभागीय अध्यक्ष संजय महिपाल, जिलाध्यक्ष बालकृष्ण गोल्याण, प्रदेश मंत्री तरुण विजय व युवा इकाई जिलाध्यक्ष अमित महेश्वरी ने संयुक्त रूप से क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। क्रिकेट टूर्नामेंट में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू और बीकानेर की टीमें भाग ले रही हैं।
विधायक गणेशराज बंसल ने कहाकि अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने युवाओं के फिटनेस में ध्यान देने के लिए खेल महोत्सव का आगाज किया है, यह स्वागतयोग्य है। इससे समाज के युवाओं को शारीरिक फिटनेस का संदेश दिया जा रहा है। वैश्य समाज के युवाओं में इसको लेकर उत्साह है। विधायक ने इस तरह के कार्यक्रमों की जरूरत पर जोर देते हुए कहाकि हनुमानगढ़ में इन आयोजनों को बढावा दिया जाएगा।
संभागीय अध्यक्ष संजय महिपाल ने कहाकि अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासभा समाज में जागृति लाने के मकसद से कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। हनुमानगढ़ इकाई को संभाग स्तरीय मैचेज करवाने का जिम्मा मिला है। बेबी हैप्पी कॉलेज परिसर में पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। इसके लिए डायरेक्टर तरुण विजय साधुवाद के पात्र हैं।
प्रदेश मंत्री तरुण विजय ने कहाकि वैश्य समाज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। व्यापार, समाजसेवा, राजनीति और अब खेल के क्षेत्रों में युवाओं को जोड़ने का यह प्रयास अतुलनीय है। प्रदेश इकाई को जो भी जिम्मा मिलता है, उसे पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण करने का प्रयास जाता है। इस टूर्नामेंट से भी युवाओं में खेल के प्रति जागृति आई है। तरुण विजय ने बताया कि संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में विजेता टीम को प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा।
जिलाध्यक्ष बालकृष्ण गोल्याण ने कहाकि समाज के अधिकांश युवा व्यापार से जुड़े हुए हैं। ऐसे में वे सेहत को लेकर सजग नहीं रह पाते। यही वजह है कि महासभा ने युवाओं की सेहत की चिंता करते हुए खेल गतिविधियों पर जोर दिया है। टूर्नामेंट में आए युवाओं का जोश देखकर लगता है कि वैश्य महासभा का निर्णय सौ फीसदी सही है। इससे युवाओं का फिटनेस बढ़ेगा।
यूथ विंग के जिलाध्यक्ष अमित महेश्वरी ने कहाकि पिछले कुछ वर्षों से वैश्य महासभा विभिन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम कर रही है। सामाजिक एकता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, राजनीति में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी व व्यापार में उन्नति आदि ऐसे विषय हैं जिन पर खूब काम हो रहे हैं। अब खेल का क्षेत्र अछूता रह गया था, जिस पर काम हो रहा है। इससे युवाओं को एकजुटता का संदेश मिला है। इससे पूर्व रविवार सुबह मैचेज की शुरुआत हुई। विधायक गणेशराज बंसल, सभागीय अध्यक्ष संजय महिपाल, प्रदेश मंत्रंी तरुण विजय, जिलाध्यक्ष बालकृष्ण गोल्याण, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष अमित महेश्वरी ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। इस मौके पर जिला महामंत्री विकास मित्तल, उप सचिव विकास जैन, रौनक विजय, कपिल गोयल व सतनाम सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *