फिटनेस सेंटर में सम्मानिए हुए ये अधिकारी, जानिए….क्यों ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जंक्शन संगरिया रोड़ स्थित लक्ष्य फिटनेस जिम में कार्यक्रम हुआ। इसमें बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। सर्किल इंसपेक्टर से आरपीएस बने विष्णु खत्री, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, जीएसटी विभाग से असिस्टेंट कमिश्नर रविशंकर दाधीच, सुरेशिया चौकी प्रभारी भूप सिंह का अभिनंदन किया गया। जिम संचालक पवन खत्री ने कहाकि इन अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया है। ये आगे भी इसी तरह अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें, इसलिए इनका अभिनंदन किया गया। इस मौके पर लेडीज़ ट्रेनर स्वाति, जेंट्स ट्रेनर प्रिंस गजरा, खुशी, ज्योति, तानि, रमन, नीतू तंवर, शुभम् गोयल, विशाल, सन्नी, सतनाम, विक्रम खत्री, पिंटू, जसकरण सिंह व कमल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *