भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
संगरिया के ग्रामोत्थान विद्यापीठ के तरण ताल में चल रही 29वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन 17 वर्ष और 19 वर्ष बालक-बालिका वर्ग के कई मुकाबले हुए। इनमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तैराकों ने कई मैडल हासिल किया। प्रतियोगिता के जिला संयोजक वेद जाखड़ के मुताबिक, पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संगरिया (स्टेट) के हरमन अर्शदीप बिश्नोई ने 19 वर्ष वर्ग की इंडिविजुअल मेडलें और 50 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। 17 वर्ष वर्ग में ओएसिस सैनिक स्कूल की महिकोल ने दो इवेंट्स बटरफ्लाई और 50 मीटर फ्रीस्टाइल में छात्रा वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया। इसी तरह छात्र वर्ग में 50 मीटर फ्रीस्टाइल में लिटिल फ्लावर हनुमानगढ़ के जतिन बिश्नोई ने प्रथम स्थान और उत्तम पब्लिक स्कूल के मनन माली द्वितीय स्थान हासिल किया।
17 वर्ष वर्ग में 100 मीटर फ्री स्टाइल में जतिन में प्रथम स्थान और महात्मा गांधी एमजीजीएस हनुमानगढ़ के यथार्थ सुथार ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 400 मीटर फ्रीस्टाइल में मदान इंटरनेशनल हनुमानगढ़ के तेजस बिश्नोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर बैक स्ट्रोक में उत्तम पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ के समीर बिश्नोई ने प्रथम स्थान और भविष्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में ओएसिस सैनिक स्कूल 18 एसपीडी के एकमप्रीत प्रथम और उत्तम पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ के समीर बिश्नोई द्वितीय रहे। 50 मीटर बटरफ्लाई में उत्तम पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ के मनन माली प्रथम और एमजीएसएस हनुमानगढ़ के यथार्थ सुथार द्वितीय रहे।