कलक्टर-एडीएम ने जुटाए 62 रन, फिर भी पत्रकारों से क्यों हारा प्रशासन ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ जिले में गणतंत्र दिवस पर प्र्रशासन और पत्रकारों के बीच कहने को तो क्रिकेट का फ्रेंडली मैच होता है लेकिन रोमांच विश्व कप क्रिकेट जैसा। जिला क्लब मैदान में हुए मैच में पत्रकारों ने लगातार चौथी बार प्रशासन की टीम को पराजित किया। पत्रकार एकादश के कप्तान अदरीस खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। प्रशासन की तरफ से एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला और जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने पारी का आगाज किया।
दोनों ने टीम को ठोस शुरुआत दी। आठ रन बनाकर संजीव पटावरी आउट हुए।
जिला कलक्टर कानाराम ने 18 रन बनाए और एडीएम सापेला ने 44 रन की पारी खेली। इस तरह कलक्टर और एडीएम की 62 रनों की भागीदारी के बावजूद प्रशासन की टीम महज 84 रन पर ढेर हो गई। पत्रकार एकादश की ओर से कप्तान अदरीस खान, मनोज पुरोहित, हरि चारण और विक्की पुरोहित ने कसी हुई गेंदबाजी की। इसके चलते प्रशासन एकादश निर्धारित सोलह ओवर में केवल चौरासी रन ही बना सकी।


पत्रकार एकादश की ओर से कप्तान अदरीस खान व दिव्यांशु राजू रामगढिया लक्ष्य का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी करने उतरे। दिव्यांशु 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अदरीस खान और विक्की पुरोहित ने ठोस बल्लेबाजी की तथा दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। टीम के 70 रन के स्कोर पर अदरीस खान आउट हुए उन्होंने 19 रन की उपयोगी पारी खेली। अंतत पत्रकार एकादश ने 12 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 85 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। विक्की पुरोहित ने 34 रन की तेज पारी खेली। प्रशासन की ओर से संजीव पटावरी, डीएसओ विनोद ढाल व एडीएम डॉ सापेला ने अच्छी गेंदबाजी की। पत्रकार टीम की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की वजह से पत्रकार टीम 8 विकेटो से विजय रही।


प्रशासन की तरफ से शुरुआत में ओपनर के तौर पर उपकप्तान एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला और जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावारी उतरे। 8 रन पर ही पटावरी को पत्रकार हरि ने पैवेलियन भेज दिया। उसके बाद प्रशासन टीम के कप्तान डीएम काना राम स्वयं मैदान में उतरे। काना राम शानदार 18 रन बनाकर रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर आ गए। डीएम और एडीएम की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे पहुंचाया। एडीएम डॉ. सापेला लास्ट गेंद तक बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने 44 रन की शानदार बल्लेबाजी की। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा 5 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
पत्रकार टीम की और से ओपनर के तौर पर पत्रकार अदरीस खान और दिव्यांश ने धीमी शुरुआत की। शुरुआत में ही पत्रकार दिव्यांश 13 रन बनाकर जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए। उसके बाद पत्रकार अदरीश और विक्की की जोड़ी ने स्कोर बोर्ड को आगे पहुंचाया। पत्रकार एकादश के कप्तान अदरीस खान 19 रन बनाकर डीएसओ विनोद कुमार से क्लीन बोल्ड हुए, वहीं पत्रकार विक्की 23 रन बनाकर डीएसओ विनोद कुमार से ही आउट हुए। डीएसओ विनोद कुमार ने शानदार बोलिंग करते हुए दो विकेट चटकाए। पत्रकार मनोज पुरोहित व हरि नॉट आउट रहे।
प्रशासन की ओर से कप्तान जिला कलेक्टर काना राम, उप कप्तान एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, विकेटकीपर एसीएमएचओ डॉ. रवि खीचड़, जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी, एसीईओ सुनील छाबड़ा, डीओआईटी योगेन्द्र कुमार, डीपीएम वैभव अरोड़ा, डीएसओ विनोद कुमार, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, पीएमओ डॉ. मुकेश, एपीआरओ राजपाल लंबोरिया टीम में शामिल रहे।
पत्रकार एकादश की ओर से पत्रकार अदरीस खान, कुलदीप शर्मा, बलजीत, मनोज गोयल, मनोज पुरोहित, विक्की पुरोहित, विजय कुमार, कपिल शर्मा, दिव्यांश, हरि चारण टीम में शामिल रहे। इसके अतिरिक्त राजू रामगढ़िया, श्याम मिश्रा, गोपाल झा, गुरुदेव सैनी, राकेश सहारण, लक्ष्मी नारायण, पुरुषोत्तम झा, आसिफ खान, जसविंदर सिंह, विक्रम हाड़ा, प्रदीप इत्यादि ने हिस्सा लिया। मैच के दौरान विक्रम सिंह ओलक, बलविंदर सिंह खोसा ने अंपायरिंग की और कन्हैया लाल ने स्कोरर की भूमिका निभाई। मैच में गुरदेव सिंह, कपिल शर्मा, बलजीत, सूर्य प्रकाश जोशी ने शानदार कमेंट्री की। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम को और उपविजेता टीम को जिला कलेक्टर और एडीएम ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *