चाय पीने पहुंचे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, क्या बोले पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र का कलस्टर प्रभारी बनाया है। लिहाजा, तैयारियों को लेकर हनुमानगढ़ पहुंचे डॉ सतीश पूनिया का पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप के आवास पर स्वागत किया गया। भाजपा नेता अमित सहू ने कार्यकर्ताओं के साथ पूूर्व प्रदेशाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। चाय की चुस्कियों के बीच डॉ. सतीश पूनिया ने पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने मंत्रणा की और चुनाव को लेकर फीडबैक लिया। डॉ. रामप्रताप ने कहाकि पार्टी मजबूत स्थिति में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे देश की तरह हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले की जनता भी बेसब्री से इंतजार कर रही है। राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा स्थापित करने के बाद पूरा देश राममय और मोदीमय हो गया है। पार्टी 400 से अधिक सीटें जीतकर रिकार्ड बनाएगी।

पूर्व मंत्री की बात सुनकर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष उत्साहित नजर आए। उन्होंने कार्यकर्ताओं ने आग्रह किया कि हनुमानगढ़ जिले से भाजपा प्रत्याशी को लीड दिलाने के लिए जुट जाएं। सांसद निहालचंद मेघवाल, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, भाखड़ा प्रोजेक्ट चेयरमेन मनप्रीत सिंह, क्रय विक्रय सहकारी समिति चेयरमैन प्रेम गोदारा, मण्डल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, पार्षद हिमांशु महर्षि, पूर्व मीडिया प्रभारी दीपक खाती, मोहन चंगोई, बलदेव सिंह, सरपंच प्रतिनिधिल रतन सिंह, बलराज मान, भगीरथ सिरावता, व्यापारी सुरेन्द्र बलाड़िया, रतन गणेशगड़िया, नरेश पुरोहित, विजय बिस्सा, सुभाष पूनिया, उप सरपंच साहब सिंह, चंद्रपाल, हरी सिंवर, विजय, प्रदीप कड़वा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *