भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ में गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में हुआ। मुख्य अतिथि कलेक्टर काना राम ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार, हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल, एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला, नगर परिषद चेयरमैन सुमित रणवां, हनुमानगढ़ एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, सीईओ जिला परिषद सुनीता चौधरी, एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा, डीएसओ विनोद कुमार, डीएफओ विरेन्द्र जोरा, पीडब्ल्यूडी विष्णु गुप्ता, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ मुकेश पोटलिया, डीटीओ संजीव चौधरी, एसीएमएचओ डॉ रवि खीचड़, सीडीईओ शक्तिरानी, डीईओ माध्यमिक हंसराज जाजेवाल, महिला बाल विकास उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी, एडीईओ माध्यमिक रणवीर शर्मा, तहसीलदार हर्षिता मिड्ढा, नगर परिषद अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल आदि मौजूद थे।
इस मौके पर कलक्टर काना राम ने परेड का निरीक्षण किया गया और मार्च पास्ट की सलामी ली। राजस्थान पुलिस, थर्ड आरएएसी, होमगार्ड, शारीरिक शिक्षकों इत्यादि की टुकड़ियों द्वारा परेड का भव्य प्रदर्शन किया। परेड का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सुभाष कच्छावा ने किया। वहीं थर्ड आएएसी टुकड़ी का नेतृ्त्व प्लाटून कमांडर चानणराम ने, राजस्थान पुलिस पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व उपनिरीक्षक राकेश कुमार, राजस्थान पुलिस महिला का नेतृत्व प्रमोद सिंह, राजस्थान होम गार्ड का नेतृत्व प्लाटून कमांडर हरीश चमोली, एनसीसी का राहुल लावा भारत स्काउट गाइड का सोनू चारण, एसपीसी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जंक्शन का कुमारी पायल, अन्य एसपीसी का कुमारी मोना, दिव्या कुमारी, कुमारी कोमल ने किया। शारीरिक शिक्षकों की टुकड़ी का नेतृत्व गुरप्रीत सिंह, प्रभु दयाल, हंसराज, जसपाल सिंह, जनक सिंह, जगराज सिंह ने किया। अजमत अली के नेतृत्व में पुलिस बैंड ने भव्य प्रस्तुति दी। एनपीएस स्कूल के बच्चो ने अरूण शर्मा, लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों ने आर्यन के नेतृत्व में बैंड ने प्रस्तुति दी। परेड के तुरंत बाद पुलिस लाइन घुड़साल इंचार्ज और उत्तम सेवा मेडल प्राप्त मांगीलाल भारी ने टेट पैगिंग व सलामी के जरिए घुड़सवारी का रोमांचक प्रदर्शन किया। घुड़सवारी के बाद मुख्य अतिथि जिला कलक्टर काना राम के नेतृत्व में सभी मंचासिन अतिथियों ने गुब्बारे छोड़े। एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला ने राज्यपाल ने नाम संदेश पढ़ा।
देशभक्ति गीतों के तराने
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एनपीएस स्कूल के बच्चों ने कुमारी निशा, सोनू के नेतृत्व में सामाजिक जागरूकता गीत पर, सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने स्वर्णदीप कौर और बबीता के नेतृत्व में देशभक्ति इतिहास के आईने में नए भारत का चेहरा गीत पर, नवज्योति मूकबधिर एवं अंध विद्यालय के बच्चों ने पवन कुमार, वेद प्रकाश, श्री ओमप्रकाश के नेतृत्व में सारे जहां से अच्छा गीत पर प्रस्तुतियां दी। डीएवी स्कूल के बच्चों ने भारत मां की संतान गीत पर, टाइम्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने फौज के जवानों को समर्पित देशभक्ति गीत, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जंक्शन के बच्चों ने घूमर नृत्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12 के बच्चों ने गिद्दा नृत्य कर मन मोहित लिया।
वीरांगनाओं का सम्मान व पारितोषिक वितरण
जिला स्तरीय कार्यक्रम में वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मणिपुर में वर्ष 2007 में आतंकवादियों की फायरिंग में शहीद हुए ओमप्रकाश की पत्नी रामवंती देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट कार्य करने पर 41 गणमान्य व्यक्तियों का मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
झांकी प्रदर्शन
जिला स्तरीय कार्यक्रम में वन विभाग, नगर परिषद, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, जलदाय विभाग, सरस डेयरी, महिला एवं बाल विकास विभाग , चिकित्सा विभाग , जिला निर्वाचन विभाग, जिला पुलिस हनुमानगढ़ की ओर से विभिन्न थीम पर झांकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकियों में जिला पुलिस को प्रथम तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन नवज्योति विकलांग संस्थान के भीष्म कौशिक और सतीपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की लेक्चरर श्रीमती सरिता राघव की ओर से किया गया।
शिक्षिकाओं ने दी राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत की प्रस्तुति
जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा कलेक्टर निवास और जिला कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण के दौरान एनपीएस स्कूल की बच्चियों ने राष्ट्रगान औऱ राष्ट्रगीत की प्रस्तुति दी।