दो दिन हनुमानगढ में रहेंगी खेल जगत की हस्तियां

image description

भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़़. ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी भटनेर कप 2024 का आयोजन हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में 9 नवंबर से होगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। टूर्नामेंट में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचलप्रदेश, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश और दिल्ली की टीमें हिस्सा लेंगी। शनिवार को जंक्शन स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता में अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, जसप्रीत कौर, संदीप कौर, योगेश कुमावत, आशीष गौतम व डॉ. इच्छित जैन आदि ने आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी दी।
अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने बताया कि 10 नवंबर को टूर्नामेंट का समापन होगा। दो दिवसीय आयोजन में देश भर से दर्जन भर शख्सियत हनुमानगढ आएंगी। हनुमानगढ़ में पहली बार पैरा कबड्डी का इतना बड़ा आयोजन होगा। इनमें विजेता टीम को 51 हजार रुपए, उप विजेता टीम को 31 हजार रुपए, थर्ड प्राइज 21 हजार रुपए और अन्य पुरस्कार के रूप में छह हजार रुपए दिए जाएंगे। बेहतरीन आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया है जिसमें जगसीर सिंह, संदीप कौर, जसप्रीत कौर, योगेश कुमावत, डॉ. पवन जैन, लखवीर सिंह व डॉ. इच्छित जैन शामिल हैं। राजस्थान टीम का गठन हो चुका है। पार्षद प्रमोद सोनी ने बताया कि नगरपरिषद की ओर से आयोजन में हरसंभव सहयोग किया जाएगा। नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने इस आशय को लेकर आयोजन समिति को आश्वस्त किया है।
पैरा ओलंपिक में भारत अव्वल
अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि भारत के पैरा ओलंपिक खेलों में 60 पदक जीते हैं जिसमें 16 स्वर्ण, 21 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं। समर ओलंपिक में जहां शुरू से हॉकी टीम का वर्चस्व रहा वहीं पैरा ओलंपिक में व्यक्तिगत एथलीटों ने देश को गौरव दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एक शहर से दो अर्जुन अवार्डी
मीडिया प्रभारी आशीष गौतम ने बताया कि हनुमानगढ़ का सौभाग्य है कि छोटे से शहर से दो अर्जुन अवार्डी हैं। जगसीर सिंह और संदीप मान ने विपरीत परिस्थितियों में खुद को न सिर्फ तैयार किया बल्कि दुनिया में हनुमानगढ़ का नाम रोशन किया। आज ये दोनों न सिर्फ खेल जगत बल्कि अन्य क्षेत्रों से जुड़े युवाओं के रोल मॉडल हैं। अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह के प्रयासों से पहली बार यह आयोजन हनुमानगढ़ में हो रहा है, इससे पैरा खिलाड़ियों को मंच मिलेगा और उनके सुखद भविष्य की शुरुआत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *