








भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़ ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर पहली बार राजस्थान स्टेट ब्लाइंड जूडो चैंपियनशीप का आगाज 18 अक्टूबर को समारोहपूर्वक हुआ। मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल, राजस्थान ब्लॉईड स्पोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र मित्तल, राजस्थान ब्लॉईड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश (एसीडी डीवाईएसपी), प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, राजस्थान ब्लाईड एण्ड पैरा जूड़ो एसोसिएशन के सचिव मालचंद योगी, जोधपुर डिस्कॉम के सेवानिवृत्त एसई आईपी गुप्ता, राजस्थान ओलम्पिक एसोसिएशन के सदस्य मलकीत सिंह मान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमानगढ़ ब्लाईड एण्ड पैरा जूड़ो एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य गुप्ता ने की।
अतिथियों ने कहा कि हनुमानगढ़ में पहली बार राज्य स्तरीय दृष्टिबांिधत बच्चों के लिए जूड़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो कि बेहद सराहनीय है। उक्त प्रतियोगिता से दृष्टिबांधित बच्चों में आत्मविश्वास तो बढेगा व साथ ही वह शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ भी रहंेगे। अतिथियों ने खिलाड़ि़यों को खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल में जीत हार माईने नही रखती बल्कि खेल में खेलना माईने रखता है। कार्यक्रम के तहत राजस्थान ब्लॉइड एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश द्वारा ब्लाईड जूड़ो खिलाड़ियों के लिए मेट सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए विधायक गणेशराज बंसल ने निवेदन किया, जिस पर विधायक गणेशराज बंसल ने तुरन्त प्रभाव से विधायक निधि से 2 लाख रूपये एसोसिएशन को देने की धोषणा की। कार्यक्रम का संचालन आशीश गौतम ने किया।
प्रतियोगिता के तहत अनेकों मैच हुए। आयोजन समिति अध्यक्ष आदित्य गुप्ता ने बताया कि 19 अक्टूबर को प्रतियोगिता के सेमीनार होगा जिसमें नेशनल रैफरी राहुल नायक और राज्य सचिव मालचंद योगी सहित राज्य भर के करीब 40 निर्णायक-गण भाग लेंगे। इसमें 15 दक्ष और 20 नए निर्णायको के लिए रेफरी सेमिनार भी आयोजित किया जायेगा जिसमे उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जायेगा तथा संगठनात्मक मसलों पर खुलकर चर्चा होगी। जूड़ो कोच व आयोजन समिति सचिव अभयजीत सिंह ने बताया कि चौंपियनशीप में राज्य भर के करीब 150 पैरा जूडो खिलाड़ी भाग लिया है। महिला एवं पुरुष वर्ग की चौंपियनशीप में 14 वर्ष तक आयु के दृष्टिबाधित खिलाड़ी सब जूनियर, 20 वर्ष आयु तक के खिलाड़ी जूनियर, 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी सीनियर वर्ग में भाग ले रहे है। विजेता खिलाड़ी 26 व 27 अक्टूबर को लखनऊ में प्रस्तावित एशियन यूथ पैरा गेम्स के लिए ट्रायल में भाग लेंगे। उक्त आयोजन को सफल बनाने में वुशू कोच शंकर सिंह नरूका, रोटरी क्लब अध्यक्ष पुरूषोत्तम बंसल, डॉ. सुमन चावला, हितेश सिंघला, गोपाल झा, जेपी गर्ग, प्रेम कुमार का विशेष सहयोग रहा।




