भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
प्रधानमंत्री स्वनिधि यानी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले नगरीय निकायों और बैंकों का सम्मान किया जाएगा। 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सम्मान की जानकारी स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बैंकों के राज्यस्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने अधिकारियों को आगामी कार्ययोजना को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए। राजेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत बेहतरीन कार्य करने पर जयपुर ग्रेटर, जयपुर हेरिटेज, कोटा दक्षिण, बीकानेर और अजमेर नगर निगम के साथ ही 10 अन्य मकराना, भवानीमंडी, नोहर, बांसवाड़ा, बालोतरा, दौसा, झालावाड़, पीलीबंगा, बाड़मेर, सरदारशहर नगरीय निकाय का भी सम्मान किया जाएगा। इनके अलावा राज्यस्तर पर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक का सम्मान किया जाएगा। साथ ही निकाय स्तर से 12 बैंक शाखाओं को 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। स्वीकृत आवेदनों के ऋण वितरण के निर्देश राजेश यादव ने कहा कि बैंक स्तर पर स्वीकृत 12,861 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण इस माह के अन्त तक कर दिए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक स्तर पर 28,258 आवेदन पत्र काफी लम्बे समय से लम्बित हैं। परन्तु बैंकों द्वारा स्वीकृतियां जारी कर वितरण नहीं किया जा रहा है। यादव ने उन आवेदनों को भी निस्तारित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा 59,281 आवेदन पत्रों को बिना उचित कारण बताए सम्बन्धित नगर निकायों को लौटा दिया गया। इनमें से योग्य आवेदन पत्रों को पुनः बैंको के माध्यम से निस्तारित किया जाए।
डिजिटलाईजेशन के प्रति किया जाए जागरुक
राजेश यादव ने कहा कि योजना के समस्त लाभार्थियों को डिजीटल लेन-देन करने पर जागरूक करें। इसके लिए उन्होंने 25 सितम्बर से प्रत्येक बुधवार को बैंकों एवं निकायों द्वारा संयुंक्त रूप से शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में विशेष शिविरों के आयोजन में बैंकों से सम्बन्धित योजनाओं जैसे जन-धन योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना तथा जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभान्वित करने हेतु सभी बैंक की शाखाओं को भाग लेने हेतु भी निर्देशित किया। राजेश यादव ने कहा कि प्राइवेट बैंकों को कुल लक्ष्यों का 25 प्रतिशत एवं स्मॉल फाइनेन्स बैंक का 5 प्रतिशत लक्ष्य आवंटित है। उन्होंने बैंकों को लम्बित आवेदनों का निस्तारण करने के साथ ही स्वयं के स्तर पर प्रचार-प्रसार कर योजनान्तर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए।