



भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव नवां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 25 जनवरी को वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांव के सरपंच देवेंद्र सिंह और प्राइवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय थे। अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल परविंद्र कौर ने की। इस अवसर पर समाजसेवी वीर सिंह और गुरविंद्र सिंह भी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर समारोह को भक्तिमय बना दिया। विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी और राजस्थानी गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से कला, संस्कृति और परंपरा का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया।
समारोह में विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अतिथियों ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विद्यालय के शिक्षकों को उनके अथक प्रयासों के लिए सराहा।
मुख्य अतिथि सरपंच देवेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में राज्य सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव मनाने की परंपरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं।

प्राइवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि विद्यालयों में इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है और यह कार्यक्रम समाज और शिक्षा के बीच एक सेतु का कार्य करता है।
विद्यालय की प्रिंसिपल परविंद्र कौर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय हमेशा विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत रहेगा।

