




भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन सेक्टर 12 का वार्षिकोत्सव, खेल दिवस व सखा मिलन कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि संतोष बंसल और प्राईवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय ने किया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी युधिष्टर गक्खड़, युथ क्लब अध्यक्ष मनदीप सिंह, सेवानिवृत्त प्रिंसीपल उषा शर्मा और नरेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसीपल सुनीता यादव ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस पावन अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिन्दी और देशभक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया। खासतौर पर देशभक्ति गीतों ने सभी को देशप्रेम की भावना से भर दिया। विद्यार्थियों की इस प्रस्तुति को अतिथियों ने खूब सराहा।
वार्षिकोत्सव में विद्यालय के अव्वल विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संतोष बंसल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और उत्साह का संचार करते हैं। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों को सराहा और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्राईवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हैं। इससे न केवल उनका व्यक्तित्व निखरता है, बल्कि उन्हें सांस्कृतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों का भी एहसास होता है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और प्रिंसीपल सुनीता यादव की सराहना की, जिन्होंने छात्रों को इस स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसीपल सुनीता यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने में सभी का योगदान सराहा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा और उल्लास देखा गया, जो इस प्रकार के आयोजनों के महत्व को दर्शाता है।

