


भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और राजौरी गार्डन दिल्ली से विधानसभा के प्रत्याशी सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा के समर्थन में भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रखर वक्ता राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर ने कार्यकर्ताओं की टीम सहित धुआंधार प्रचार कर अनेक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। राजौरी गार्डन के रघुबीर नगर एफ ब्लॉक में हुई नुक्कड़ सभा में भाजपा नेता राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर ने कहा कि पिछले 10 साल से आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार आकंठ डूबी हुई है और इसके मुख्यमंत्री से अनेक मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल यात्राएं कर रहे हैं। राजौरी गार्डन से आम आदमी पार्टी की विधायक धनवती चंदेला की 10 साल से घोर उपेक्षा के चलते इस विधानसभा क्षेत्र के बहुत बुरे हालात हैं, लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं उनकी दुर्दशा देखकर रोना आ जाता है। ऐसे हालातों से मुक्ति केवल सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ही दिलवा सकते हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा की कथनी और करनी में कभी अंतर नहीं रहा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हाकम गिल, सुमित जांगू, अमृत पाल मंटू, राजविंदर बिश्नोई, मोंटू संधू आदि उपस्थित रहे।

