भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भटनेर किंग्स क्लब के प्रतिनिधि हरदम सेवा कार्यों में जुटे रहते हैं। प्रचण्ड गर्मी में जब आम जन परेशान दिखा तो राज्य सरकार ने भी सरकारी महकमों के आला अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों पर ठण्डा पानी उपलब्ध करवाने को लेकर निर्देश दिए। भटनेर किंग्स क्लब के वरिष्ठ सदस्य विनोद चोटिया, राकेश मल्होत्रा और अजय असीजा ने हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर ठण्डे पानी उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया। यह सेवा लगातार एक महीने तक चली। इससे लाखों लोगों को प्रचण्ड गर्मी में राहत मिली।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय कहते हैं, ‘क्लब सदस्यों की खासियत है कि वे अपने व्यस्ततम समय का कुछ हिस्सा सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित करना चाहते हैं। यही वजह है कि विनोद चोटिया, राकेश मल्होत्रा और अजय असीजा ने जल सेवा का बीड़ा उठाया और लगातार 30 दिन तक इसे जारी रखा। यह अपने आपमें बड़ी बात है। इसलिए तीनों सम्मानित साथियों का बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज परिसर में अभिनंदन किया गया।
भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने बताया कि क्लब की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। तरुण विजय ने क्लब की सेवा भावना की तारीफ की और कहाकि मानवता की सेवा ही सर्वाेपरि है। इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं। हम सबको इसी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
क्लब के वरिष्ठ सदस्य विनोद चोटिया, राकेश मल्होत्रा और अजय असीजा ने कहाकि क्लब के संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल के कुशल नेतृत्व में सदैव सेवा अभियान संचालित होते रहते हैं। क्लब के साथियों की भावना को देखते हुए हमने यह फैसला किया था क्योंकि भगत सिंह चौक हनुमानगढ़ शहर का सबसे मुख्य जगह है। यहां पर रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है। इसलिए शुद्ध और शीतल जल की यहां पर ज्यादा जरूरत थी ताकि आवागमन करने वालों को गर्मी से राहत दिलाई जा सके। महीने भर चलने वाले इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने आकर हौसलाअफजाई की। इससे टीम का मनोबल ब़ढ़ता है। कार्यक्रम में सतनाम सिंह, पवन अग्रवाल, आशीष गौतम, विशाल मुदगिल, दारासिंह, गुरप्रीत सिंह, हरीश दफ्तरी, इंद्र सिंधी, संजय कौशिक, गणेश गिल्होत्रा, सचिन कौशिक, अमनदीप सिंह, कपिल गोयल, रौनक विजय, पवन राठी, हरी चारण, कपिल सहारण, आशीष सक्सेना, डॉ. विनोद जाखड़, वीरेंद्र पंवार, योगेश गुप्ता, मनीष अरोड़ा, साहिल खुंगर, मान सिंह, लकी सिंधी व अजय शर्मा आदि मौजूद थे।