डॉ. नीतीश कुमार वशिष्ठ को मिला सम्मान, जानिए…. क्या बोले डिप्टी सीएम मौर्य और पाठक ?

image description

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
प्रयागराज में महाकुंभ के मौके पर यूपी सरकार और अमर उजाला मीडिया ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम हुआ। इसमें ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने पर नई दिल्ली के ज्योतिषविद् डॉ. नीतीश कुमार वशिष्ठ को सम्मानित किया गया। यूपी के डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व यूपी के कैबिनेट मंत्री गोपाल नंदी ने डॉ. नीतीश कुमार वशिष्ठ को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में देश भर के करीब दर्जन भर ज्योतिषविद्ों को सम्मानित किया गया।
डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने डॉ. नीतीश कुमार वशिष्ठ की ज्योतिष के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान को इंगित करते हुए कहाकि छोटी उम्र में नीतीश कुमार वशिष्ठ ने ज्योतिष के क्षेत्र में खूब यश अर्जित किया है। यह इनकी मेहनत व लगन का परिणाम है। डिप्टी सीएम ने कहाकि ज्योतिष भी विज्ञान है, बशर्ते कि इसकी गहराई को महसूस किया जाए।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहाकि ज्योतिष वेद का अंश है। हमारे पूर्वजों ने लाखों साल पहले इस तरह की विधाएं हासिल कीं जिसके माध्यम से आप आने वाले हजारों साल के घटनाक्रम का आकलन कर सकते हैं। ज्योतिष पर खूब काम हो रहे हैं। उन्होंने डॉ. नीतीश कुमार वशिष्ठ की उपलब्धियों पर संतोष जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


डॉ. नीतीश कुमार ने अपना संस्मरण साझा करते हुए कहा-‘मैंने कभी सोचा भी न था कि इस क्षेत्र में मेरा कॅरिअर होगा। सब कुछ ईश्वरीय कृपा है। अचानक ज्योतिष के क्षेत्र में रुचि जगी, पापाजी ने भारतीय विद्या भवन संस्थान में एडमिशन करवाने की सलाह दी। पांच साल का अध्ययनकाल मेरे जीवन का स्वर्णिम समय रहा। विद्वानों का सानिध्य मिला। आज बड़ों का आशीर्वाद मिल रहा है। अच्छा लग रहा है। समाज मेरे कार्यों पर न सिर्फ नजर रखता है बल्कि मूल्यांकन भी कर रहा है, यही मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं यूपी सरकार और अमर उजाला मीडिया ग्रुप का आभार प्रकट करता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *