भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ सहित 16 नगरपरिषद और 28 नगरपालिकाओं में इस वर्ष चुनाव नहीं होंगे। यानी नवंबर में होने वाले चुनावों पर सरकार ने रोक लगाने का निर्णय कर लिया है। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस इस आशय का एलान किया। खर्रा ने कहाकि अब अगले साल यानी 2025 में सभी निकायों के एक साथ चुनाव करवाए जाएंगे। उन निकाय संस्थाओं के भी 2025 में ही चुनाव होंगे जिनका कार्यकाल 2026 में पूरा होगा। खास बात है कि हनुमानगढ़ सहित 16 नगरपरिषद बोर्ड का कार्यकाल नवंबर में पूरा हो रहा है। खर्रा के बयान से साफ है कि सरकार ‘वन स्टेट-वन इलेक्शन’ की तरफ कदम बढ़ा रही है। खर्रा के मुताबिक, निकायों का विस्तार किया जाना है और इसके बाद वार्डों का पुनर्गठन होगा जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। खर्रा के बयान के बाद यह साफ हो गया कि अब नवंबर में चुनाव नहीं होंगे।