‘भटनेर पोस्ट’ कार्यालय पहुंचे नवनियुक्त लोक अभियोजक, जानिए…. क्या बोले ?

image description

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज शर्मा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट, प्रताप सिंह शेखावत को सिविल कोर्ट और पवन श्रीवास्तव को न्यायालय एससी-एससी का लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। तीनों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। लोक अभियोजक मनोज शर्मा, प्रताप सिंह शेखावत और पवन श्रीवास्तव का बुधवार यानी 15 जनवरी को ‘भटनेर पोस्ट कार्यालय’ में स्वागत किया गया। चीफ एडिटर गोपाल झा ने लोक अभियोजक नियुक्त होने पर एडवोकेट मनोज शर्मा, एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत और एडवोकेट पवन श्रीवास्तव का अभिनंदन किया और उन्हें यशस्वी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर एडवोकेट देवकीनंदन चौधरी, एडवोकेट देवेंद्र सिंह शेखावत और सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कड़वा आदि मौजूद थे। तीनों लोक अभियोजकों ने कहाकि वे लंबे अरसे से सामाजिक कार्यों के साथ न्यायिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और पीड़ितों को न्याय दिलाते रहे हैं। राज्य सरकार ने अब नई जिम्मेदारी दी हैं, इसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *