भाजपा नेता अमित सहू ने एसपी विकास सांगवान को बताया ‘यूथ आइकॉन’, जानिए… क्यों ?

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिला जाट समाज समिति व जाट भवन हनुमानगढ़ प्रबंध समिति की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान का जाट भवन में अभिनंदन किया गया। जाट भवन प्रबंध समिति अध्यक्ष इन्द्रपाल रणवां ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान समाज के हीरे हैै। कम उम्र में समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनने वाले विकास सांगवान समाज का गौरव है। जिला जाट समाज समिति अध्यक्ष जोतराम नोजल ने कहा कि विकास सांगवान सरल स्वाभाव के धनी है और इनकी कार्यशैली से पूरे पुलिस प्रशासन के साथ-साथ पूरा जिला प्रभावित है।
भाजपा नेता अमित सहू ने कहा कि समाज के युवाओं के लिए विकास सागवान रोल मॉडल है। यूथ के लिए आइकॉन हैं। इनसे प्रेरणा लेकर समाज की युवा पीढ़ी प्रोत्साहित तो होगी व साथ ही विकास सांगवान युवाओं के लिए मार्गदर्शक भी बनेगे। समाज के पदाधिकारियों द्वारा एसपी विकास सांगवान का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर कपिल सहारण, अनिल थोरी, सुरेन्द्र जाखड़, अनिल गोदारा, दीपक खाती व रमेश पूनिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *