हर हाथ में तिरंगा, दिल में जोश, शहर की फिजा में तैरते रहे देशभक्ति गीतों के तराने

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हर हाथ में तिरंगा। दिल में जोश और देश के प्रति जज्बा। वातावरण में गूंज रहे थे देशभक्ति गीतों के तराने। जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज परिसर में मंगलवार को यही नजारा था। मौका था भटनेर किंग्स क्लब के स्थापना दिवस पर आयोजित तिरंगा यात्रा एवं नशा मुक्ति जागरूकता रैली का। मुख्य अतिथि कलक्टर कानाराम, विशिष्ट अतिथि नोहर विधायक अमित चाचाण, हनुमानगढ़़ विधायक गणेशराज बंसल, एडीएम उम्मेदीलाल मीणा, सभापति सुमित रणवां, नगरपरिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बगवाड़ा व प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने झण्डी दिखाई और वाहनों का काफिला रवाना हुआ। कैंपस से अंतिम वाहन को गुजरने में 40 मिनट लगे। जब तिरंगा यात्रा एवं नशा मुक्ति जागरूकता रैली सड़क पर पहुंचीं तो इसकी लंबाई को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। बड़ी बात यह कि शहर के लोगों ने भी भटनेर किंग्स क्लब के इस प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की। अबोहर बाइपास रोड, सिविल लाइंस, कलक्टेट, पुरानी कलेक्टेट से होकर जंक्शन थाना के सामने होकर श्रीगंगानगर रोड होते रैली भगत सिंह चौक पहुंचीं। वहां से राजीव चौक, भारत माता चौक और टाउन के विभिन्न रास्तों से होकर शहीद स्मारक पहुंची। जहां पर नागरिक सुरक्षा मंच के संस्थापक एडवोकेट शंकर सोनी ने अपनी टीम के साथ तिरंगा यात्रा का स्वागत किया।
इससे पहले, बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में रैली रवाना करते वक्त कलक्टर कानाराम ने कहाकि पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चल रहा है। इसके तहत हनुमानगढ़ में भटनेर किंग्स क्लब के सहयोग से हनुमानगढ़ में तिरंगा यात्रा एवं नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली जा रही है तो सराहनीय है। युवाओं का जोश देखकर सुखद अहसास हो रहा है। कलक्टर कानाराम ने भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।


नोहर विधायक अमित चाचाण ने कहाकि युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना बेहद जरूरी है। भटनेर किंग्स क्लब हर बार की तरह इस बार भी भव्य और विशाल तिरंगा यात्रा निकाल रहा है, यह बाकी संगठनों के लिए प्रेरणास्पद है। खास अवसरों पर हमें इस तरह के आयोजन करने चाहिए ताकि देश को लेकर अपनी जिम्मेदारी का अहसास होता रहे। उन्होंने भटनेर किंग्स क्लब के स्थापना दिवस पर होने वाले आयोजनों के लिए भी शुभकामनाएं दीं।


हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब के कार्यक्रमों में शिरकत करने का मौका मिलता रहा है। इतनी बड़ी टीम और नियोजित तरीके से कार्यक्रमों का संचालन अपने आपमें बड़ी बात है। इसके लिए उन्होंने संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल को बधाई दी और आगे भी इसे जारी रखने का आग्रह किया।
प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब संभाग का प्रमुख संगठन बन गया है, यह हम सबके लिए गौरव की बात है। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। तिरंगा यात्रा से हम सबमें नए जोश का संचार होता है। इससे आम जन में भी देशभक्ति की भावना मजबूत होती है।


टीम की एकजुटता का परिणाम: आशीष विजय
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहते हैं, ‘कार्यक्रम की सफलता से अभिभूत हूं। इसके लिए पूरी टीम और प्रत्येक सदस्य का ऋणी हूं। सबने एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन किया। इसका परिणाम है, सभी कार्यक्रम सफल रहे। आगे भी संगठन सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका अदा करता रहेगा।’
सदस्यों का शुक्रगुजार रहूंगा: कुलभूषण जिंदल
भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल भी कार्यक्रमों को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए। जिंदल ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से बोले-‘स्थापना दिवस कार्यक्रमों में सदस्यों की मेहनत रंग लाई। जिले भर के लोगों का आशीर्वाद मिला। जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का भरपूर समर्थन मिला। इसके लिए सबका आभार प्रकट करता हूं। सबका सहयोग आगे भी मिला रहेगा, यही उम्मीद है।’
इन्होंने संभाली कमान
सतनाम सिंह, कपिल गोयल, एडवोकेट रोहित अग्रवाल, दारा सिंह, सतविन्द्र सिंह, आशीष गौतम, तरूण बंसल, गुरप्रीत सिंह, कपिल सहारण, हरि चारण, राकेश मल्होत्रा, विनोद चोटिया, अजय असीजा, गणेश गिल्होत्रा, अरूण खुराना, पवन राठी, करन गर्ग, विशाल मुदगिल, मनजिन्द्र सिंह बराड़, इन्द्र सिंधी, डॉ. विनोद जाखड़ आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *