नगरपरिषद की बजट बैठक में मुख्यमंत्री को लेकर क्या बोले सभापति सुमित रणवां ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ नगरपरिषद बोर्ड की आम बैठक में शुक्रवार यानी 9 फरवरी को साल 2024-25 के 429.72 करोड़ का संशोधित बजट ध्वनिमत से पारित किया गया। सभापति सुमित रणवां की अध्यक्षता में चली बैठक में विपक्ष कहीं नजर नहीं आया। इस लिहाज से यह एतिहासिक बैठक थी। सभापति सुमित रणवां ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व विधायक गणेशराज बंसल का आभार जताया। उन्होंने कहाकि सभापति के तौर पर सेवा का अवसर देकर सीएम और विधायक ने बड़ी जिम्मेदारी दी, इसके लिए वे आभारी हैं।
सभापति सुमित रणवां ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहा-‘सभी पार्षदों ने ध्वनिमत से बजट को पारित किया है। इसमें हमने आधुनिक शौचालय बनवाने, टाउन नई आबादी के लिए फुट ओवरब्रिज, अंबेडकर सर्किल के पास अंडरपास, शहर के सभी मार्गों पर प्रवेश द्वार बनवाने, निराश्रित पशुओं को गोशाला, नंदीशाला व कोहला फाटक पहंुचाने के लिए वाहन खरीदने, सीवरेज, गंदे पानी की निकासी आदि को लेकर प्रावधान किए हैं।’
पार्षद मनोज सैनी कहते हैं, ‘अपने आपमें बेहतरीन बजट है। इससे शहर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सकेगा।’ सैनी ने जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी पर महिला स्वच्छता निरीक्षक पर रंगभेद टिप्पणी करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
नेता प्रतिपक्ष बलराज सिंह दानेवालिया ने बजट को विकासोन्मुखी बताया और कहाकि जिस तरह सभापति के तौर पर गणेशराज बंसल ने विकास कार्य करवाए, नए सभापति सुमित रणवां भी उसी गति से उसे आगे बढाएंगे।
पार्षद गुरदीप चहल ने कहाकि कांग्रेस बोर्ड ने शहर का रिकार्ड विकास करवाया है। मौजूदा बोर्ड भी बेहतरीन करे, यही अपेक्षा है। उन्होंने सदन में स्पिनिंग मिल चालू करने का मुद्दा उठाया जिसका सभी पार्षदों ने समर्थन किया। पार्षदों ने कहाकि नगरपरिषद इस मसले पर प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *