भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले की हनुमानगढ़, रावतसर और भादरा निकाय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। हनुमानगढ नगरपरिषद में सभापति, उप सभापति व वार्ड नंबर 1 में पार्षद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किए गए हैं। इसी तरह जिले में भादरा में वार्ड नंबर 32 और पालिकाध्यक्ष व रावतसर के वार्ड नंबर 28 में पार्षद का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, निकाय सदस्य यानी पार्षद के लिए 15 फरवरी को लोक सूचना जारी होगी यानी नामांकन दाखिल करने शुरू होंगे तो 19 फरवरी तक जारी रहेगा। 20 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच व 22 फरवरी को नामांकप पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। 24 फरवरी को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे और 1 मार्च को मतदान व 2 मार्च को मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, निकाय अध्यक्ष चुनाव के लिए 4 मार्च से नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे जो अगले दिन तक जारी रहेंगे। 6 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच, 7 को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह का आबंटन व 10 मार्च को मतदान व परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसी तरह उप सभापति की चुनाव प्रक्रिया 11 मार्च को पूरी की जाएगी।