हनुमानगढ़: नगरपरिषद में सियासी धमाल!

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ नगरपरिषद में कांग्रेस बोर्ड का औपचारिक अंत हो गया। अब सियासी तौर पर भाजपा का बोर्ड बन चुका है। होली पर हनुमानगढ़ का यह बड़ा सियासी धमाल माना जा रहा है। कांग्रेस के अधिकांश पार्षदों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा जिला कार्यालय में विधायक गणेशराज बंसल की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने सभापति सुमित रणवां सहित अन्य पार्षदों को बीजेपी में स्वागत किया। बीजेपी की सदस्यता लेने वालों में पार्षद भूपेंद्र नेहरा, अब्दुल हाफ़िज़, मदन बाघला, सुलोचना देवी, रमेश कंडा, मंजू रणवंा, सुनीता देवी बहरु ठाकुर, शेर सिंह ढिल्लों, प्रमोद सोनी, रूपेन्द्र सिंह, रेखा भार्गव मुकेश भार्गव, अंजना जैन, प्रदीप मित्तल, निरंजन नायक, मुस्ताक टाक, कौर सिंह खोसा, रणजीत कौर जगदीप सिंह विकी, पूर्व पालिका अध्यक्ष संतोष बंसल, परविंदर कौर मान गुरविंदर मान, सरोज देवी शर्मा, मंजू ढाका, रईसा बानो मुस्ताक टाक, सुनीता देवी नंदू गुर्जर, भगवानी देवी, हेम सिंह, कुरेश बीबी,
विनोद तलवाडिया, देवेंद्र बंसल, श्याम सुंदर झवर, सुखदेव सिंह विक्की, सावन पाईवाल आदि शामिल हैं। सबसे अहम बात यह कि विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी गणेशराज बंसल का समर्थन करने वाले भाजपा पार्षदों का निलंबन भी रद्द कर दिया गया। बीजेपी सदस्यों की संख्या बढ़ने के साथ ही शहर की सरकार अब कांग्रेसमुक्त हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *