
भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
टैक्स बार एसोसिएशन हनुमानगढ़ के तत्वावधान में 16 और 17 फरवरी को मंथन 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रोहित अग्रवाल बताते हैं कि मंथन 2.0 का आयोजन दो दिवसीय होगा। पहले दिन जोधपुर से सीए अर्पित हल्दिया एवम जयपुर से सीए पुलकित खंडेलवाल जीएसटी के बारे में बताएंगे। दूसरे दिन दिल्ली से एडवोकेट कपिल गोयल इनकम टैक्स एवं दिल्ली से सीए राजेंद्र अरोड़ा जीएसटी के बारे में जानकारी देंगे।
टैक्स बार के सचिव सीए जिनेन्द्र कोचर ने बताया कि मंथन 2.0 सेमिनार में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व बीकानेर जिले के सीए और एडवोकेट हिस्सा लेंगे। टैक्स बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सीए अंकुश सिंगला ने बताया कि इस सेमिनार में चैनल पार्टनर समर्थ व्यापार प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर (टैली अकाउंटिंग साफ्टवेयर), तरुण बंसल (ईपीएफ एवम ईएसआई सलाहकार), संदीप बाघला (टाटा एआईए इंश्योरेंस सलाहकार) एवम डीसीबी बैंक होंगे।