भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर लॉयंस क्लब भटनेर की ओर से पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सचिव नरेश मेहन, जोन चेयरमैन श्याम रमावत, मनमोहन गर्ग, पत्रकार श्याम मिश्रा, अदरीस खान, पुरुषोत्तम झा, विजय भोबिया, द्रोण मेहन, अहद व माहीन सिविल लाइंस की पत्रकार कॉलोनी स्थित पार्क में फलदार व छायादार पौधे लगाए।
लॉयंस क्लब भटनेर के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहाकि लायंस क्लब की टीम पर्यावरण संरक्षण को लेकर कृत संकल्प है। इसके लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाते हैं। पत्रकार कॉलोनी का पार्क भी विहंगम है और यहां पर क्लब अपनी गतिविधियों से और बेहतर करने का प्रयास करेगा। सचिव नरेश मेहन ने कहाकि अब क्लब की ओर से हर रविवार को यहां पर न सिर्फ पौधे लगाएंगे बल्कि उनकी सार संभाल भी करेंगे। जोन चेयरमैन श्याम रमावत ने कहाकि पर्यावरण संरक्षण सिर्फ बातों से नहीं होगा, हम सबको अपनी जीवन शैली में भी बदलाव की जरूरत है। हम भौतिकवाद के युग में सुविधाभोगी होते जा रहे हैं। ऐसे में प्रकृति विरोधी कदम उठाए जाने लगे हैं। कुदरत इसे पसंद नहीं करता और फिर हम सबको दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं।
पार्क में नियमित रूप से श्रमदान करने वाले पत्रकार पुरुषोत्तम झा ने लायंस क्लब भटनेर की टीम का आभार जताया और कहाकि दिनेश गुप्ता, नरेश मेहन, श्याम रमावत और मनमोहन गर्ग शुरू से पर्यावरण को लेकर सजग रहे हैं। पत्रकार कॉलोनी के इस पार्क को विकसित व सौंदर्यकरण बढ़ाने में इनका सहयोग अपेक्षित है। पत्रकार श्याम मिश्रा व अदरीस खान ने नरेश मेहन की सराहना करते हुए कहाकि मेहन न सिर्फ पेड़ का दुःख महसूस करते हैं बल्कि उसे दूर भी करते हैं। मेहन ने जिला क्लब सहित शहर के विभिन्न पार्कों में हजारों पौधे लगाए जो आज पेड़ बन चुके हैं। उन्होंने नरेश मेहन जैसे पर्यावरण प्रेमियों से लोगों को प्रेरणा लेने की बात कही।