भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जंक्शन के सचखंड कॉन्वेंट स्कूल में बैसाखी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सरपंच संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भारतीय किसान यूनियन की जिला उपाध्यक्ष सरपंच रमनदीप कौर बगलावाली, विशिष्ट अतिथि पूर्व डायरेक्टर सुनीता बराड़ थीं। बच्चों ने खेतों में जाकर किसानों की कार्यशैली को समझा।
स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के डायरेक्टर मलकीत सिंह मान ने बैसाखी की बधाई देते हुए कहा कि श्री गुरु गोबिद सिंह ने बैसाखी के मौके पर 13 अप्रैल 1699 को खालसा पंथ की स्थापना की थी। इसलिए ये दिन सिख समाज के लिए विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि हमें गुरुओं द्वारा दिखाई शिक्षाओं पर चलना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गिद्धा, भंगड़ा व् सोलो डांस की प्रतियोगिताएं हुईं। रंग बिरंगी पोशाकों में बच्चे बेहद मनमोहक नजर आ रहे थे। प्रिंसिपल डॉ. रमेश पारीक ने कहा कि बैसाखी खुशहाली का प्रतीक है। सांझी वार्ता को कायम रखते सभी को बैसाखी का त्यौहार भी इकट्ठे मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि वैशाखी को परंपरागत रूप से मनाने का उद्देश्य आने वाली युवा पीढ़ी को हमारे त्योहारों के बारे में पता चल सके साथ ही उनके उद्देश्य से भी वह अवगत रहे। इस मौके पर हरवीर सिंह, अंजना कपिला, हरिता सहगल सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।