भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीकानेर संभाग के दौरे पर आ रहे हैं। वे 11 अप्रैल को सबह 10 बजे अनूपगढ़ जिला मुख्यालय स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम में जन सभा को संबोधित करेंगे। हनुमानगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की सभा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस तरह राहुल गांधी बीकानेर व श्रीगंगानगर संसदीय सीट के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे।