रयान कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव, 39 युवाओं को जॉब मिलने की उम्मीद!

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ के रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में आईसीआईसीआई बैंक के लिए एनआईआईटी के तत्वावधान में रिलेशनशिप मैनेजर के पदों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन हुआ जिसमें युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस कैंपस प्लेसमेंट में नोहर, भादरा, पीलीबंगा, संगरिया, रावतसर, टिब्बी, गोलूवाला, सहित दूरदराज से ग्रामीण क्षेत्र के करीब 178 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा अंतिम रूप से 39 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सन्तोष राजपुरोहित ने शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इंटरव्यू कंडक्ट करवाने के लिए आए एक्सपर्ट्स पैनल के सदस्य एनआईआईटी से पवन गोदारा, रुद्रेश व नवीन कुमार का आभार व्यक्त किया। प्लेसमेंट प्रभारी वीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में समय-समय पर युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु इस प्रकार के कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया जाता रहा है। इस प्रकार के इंटरव्यू से जहां रोज़गार के अवसरों का सृजन होता हैं, वंही अभ्यर्थियों में इंटरव्यू को लेकर कॉन्फिडेंस स्किल एवं बॉडी लैंग्वेज में भी इंप्रूवमेंट होता है। वीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में महाविद्यालय के बीसीए के विद्यार्थियों के लिए अलग से प्लेसमेंट ड्राइव रखा जाना प्रस्तावित हैं। इस आयोजन में महाविद्यालय उपप्राचार्य अनिल शर्मा व स्टाफ सदस्य कुलविन्द्र सिंह, अवतार सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *