भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित द ईगल फाउंडेशन कार्यालय में फाउंडेशन के सदस्यों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई। अध्यक्ष प्रशांत सोनी ने कहा कि डॉ अंबेडकर भारत के विद्वान महापुरुष थे जिन्होंने सभी धर्मों का विस्तृत अध्ययन किया और मानव को सर्वोपरि माना। डॉ. अंबेडकर ने सिखाया कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। धर्म का मतलब है इंसान बनना। आजादी के बाद कांग्रेस ने उन्हें संविधान सभा का अध्यक्ष बनाया और वे भारत का संविधान के शिल्पकार के तौर पर जाने जाते हैं।
प्रशांत सोनी ने कहाकि बाबा साहेब ने छूआछूत जैसी बीमारी का अंत किया और इसके साथ साथ श्रमिकों, किसानों और महिलाओ के अधिकारों का समर्थन भी किया। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री बने। इस मौक़े पर वाजिद ख़ान, अर्जुन शाक्य, दर्शित मोदी, सोहिब ख़ान, यश लखोटिया, अजय सोनी, यूवी व यश खुराना आदि मौजूद थे।