भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
टैक्स बार एसोसिएशन हनुमानगढ़ के तत्वावधान में दो दिवसीय ‘मंथन 2.0’ कार्यक्रम शुक्रवार को जंक्शन स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में शुरू हुआ। इसमें सीए अर्पित हल्दिया ने जीएसटी के नियमों की जटिलता व उसके समाधान को लेकर जानकारी दी। अर्पित हल्दिया ने बताया कि जीएसटी विभाग की ओर से जो सर्च सर्वे किया जाता है, उसमें करदाता के अधिकार क्या हैं, और उसमें सीए और अधिवक्ता द्वारा क्या करना चाहिए। सीए अर्पित हल्दिया ने जीएसटी में कर निर्धारण व नोटिस के बारे में विस्तार से बताया। दो सेशन में हुए कार्यक्रम में एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल, सीए राजेश गोयल, सीए जेपी हिस्सरिया व एडवोकेट जेपी गर्ग ने वक्ताओं के साथ मंच साझा किया। कार्यक्रम का संचालन सीए सोनल कोचर एवं एडवोकेट यशिका अग्रवाल ने किया।
सीए पुलकित खण्डेलवाल ने जीएसटी अधिनियम 2017 में इनपुट टैक्स क्रेडिट के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अधिवक्ताओं व सीए द्वारा पूछे सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहाकि इनपुट टैक्स क्रेडिट का दायरा व्यापक है, इस पर हम सबको विशेष नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहाकि सीए और अधिवक्ताओं को जीएसटी पर पैनी नजर रखने की जरूरत है।
इससे पूर्व सीए अर्पित हल्दिया, सीए पुलकित खण्डेलवाल, सीए पीके कोचर, एडवोकेट ओम प्रकाश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, जिनेंद्र कोचर, अंकुश सिंगला, राजेश गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित कर सेमीनार का उद्घाटन किया। अध्यक्ष एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहाकि समय-समय पर इस तरह के आयोजनों पर जोर दिया जाएगा ताकि हम सब जीएसटी अधिनियम में निरंतर हो रहे बदलावों पर अपडेट रहें और बारीकियों को समझने का मौका मिले। सचिव सीए जिनेंद्र कोचर व कोषाध्यक्ष सीए अंकुश सिंगला ने आगंतुकों का आभार जताया।
आयोजन को सफल बनाने के लिए वर्किंग कमेेटी सदस्य एडवोकेट महेश चाचाण, सी. ए. रोहित मूंधड़ा, सी .ए. तुषार गोयल, सी. ए. साहिल गोयल, सी. ए. सुमित गुप्ता, एडवोकेट प्रिंस जिंदल, एडवोकेट रोहिताश जांगिड़, एडवोकेट श्योप्रकाश, एडवोकेट संदीप बाघला, सीए विनय जिंदल आदि ने बखूबी व्यवस्थाएं संभाली।
खास बात है कि दूसरे दिन यानी शनिवार को दिल्ली से एडवोकेट कपिल गोयल इनकम टैक्स एवं दिल्ली से सीए राजेंद्र अरोड़ा जीएसटी के बारे में जानकारी देंगे। मंथन 2.0 सेमिनार में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व बीकानेर जिले के सीए और एडवोकेट हिस्सा ले रहे हैं। सेमिनार में चैनल पार्टनर समर्थ व्यापार प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर (टैली अकाउंटिंग साफ्टवेयर), तरुण बंसल (ईपीएफ एवम ईएसआई सलाहकार), संदीप बाघला (टाटा एआईए इंश्योरेंस सलाहकार) एवम डीसीबी बैंक हैं।