भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में नहरी पेयजल में खतरनाक केमिकल पाए जाते हैं। सतलज नदी और हरिके बांध में फैक्ट्री के जहरीले तत्व से कैंसर पट्टी बन गई है। राज्य स्तरीय जल प्रदूषण कमेटी ने चीफ इंजीनियर सिंचाई विभाग हनुमानगढ़ को आज एक ज्ञापन दिया। कमेटी के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस दिलीप जाखड़, सचिव सतीश गर्ग, सुभाष मक्कासर, दीपक चढ़ा, सचिन कौशिक, अवतार बराड़, विजय चढ़ा, शंकर वर्मा, मनप्रीत सिंह व अन्य अनेक लोग शामिल थे। चीफ इंजीनियर अमरजीत सिंह मेहरड़ा ने राजस्थान सरकार और पंजाब के अधिकारियों से मिलकर समाधान का आश्वासन दिया। पंजाब में जमालपुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में सफाई चालू हो गई है और अन्य कई प्लांट लग रहे हैं। बुड्ढा नाला के दोनों तरफ सवा लाख पेड़ लगाने और रोड बनाकर अतिक्रमण हटाने शुरू हुआ है। ज्ञापन में हनुमानगढ़, गंगानगर और अन्य प्रभावित जिलों में प्रदूषण हटाने की मांग की गई है। समिति इस अभियान में पूरा जन सहयोग देगी।