डिप्टी सीएम से मिलीं भाजपा नेत्री प्रियंका बैलान, जानिए… किन मसलों पर हुई चर्चा ?

image description

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
भाजपा नेत्री प्रियंका बैलान मेघवाल ने श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले की समस्याओं को लेकर राज्य की डिप्टी सीएम दिया कुमारी से मुलाकात की। प्रियंका बैलान ने हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के कई मुद्दों के समाधान के लिए प्रस्ताव बजट सत्र में शामिल करने का आग्रह किया। इसमें हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिले इसके लिए धार्मिक स्थलों के लिए बजट देने का आग्रह किया ताकि दोनों जिलों में आने वाले सैलानियों को आकर्षित किया जा सके। इसके अतिरिक्त हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के दूर-दराज गांवों को जोडऩे के लिए विभिन्न सड़कों के लिए बजट सत्र के दौरान घोषणा करने की मांग की। अनूपगढ़ व हनुमानगढ़ में परिवहन सुविधा के लिए रेल का विस्तार करने की मांग से भी अवगत करवाया। किसानों के कई मुद्दों से भी अवगत करवाया। वहीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने यथा संभव बजट में दोनों जिलों को राहत देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *