एएसपी नीलम चौधरी बोलीं-नशा मुक्ति की थीम पर बीपीएल का आयोजन प्रशंसनीय

भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़ में भटनेर किंग्स क्लब का सालाना क्रिकेट उत्सव सोमवार को तीसरे दिन जारी रहा। कुल पांच टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबले हुए। प्रथम मैच का उद्घाटन एडिशनल एसपी नीलम चौधरी, इंडस्टीज एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवरतन खड़गावत, टैक्स बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के डायरेक्टर तरुण विजय, भटनेर किंग्स क्लब के ब्रांड एंबेसडर अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, पूर्व एक्सईएन सुभाष बंसल, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष मलकीत सिंह मान, पार्षद अर्चित अग्रवाल, अब्दुल हाफिज, पूर्व पार्षद गौरव जैन, पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर, डीसीसी सचिव लोकेंद्र सिंह राठौड़, डॉ. देवीलाल वर्मा व शेर सिंह लांबा आदि ने किया।


एडिशनल एसपी नीलम चौधरी ने भटनेर किंग्स क्लब के इस भव्य आयोजन को हनुमानगढ़ जिले के परिप्रेक्ष्य में जरूरी बताते हुए कहाकि जब नशे की बढ़ती प्रवृत्ति युवाओं को खत्म करने पर उतारू हो तो इस तरह की खेल गतिविधियां बहुत जरूरी हो जाती है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि नौ दिवसीय आयोजन में 16 टीमों के 256 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। एएसपी नीलम चौधरी ने कहाकि बीपीएल में पहुंचे प्रत्येक व्यक्ति को नशे को ना कहने का संकल्प लेना चाहिए। तभी हनुमानगढ़ जिले को नशा मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने नशा मुक्ति की थीम पर क्रिकेट का महाकुम्भ आयोजित करने को प्रशंसनीय बताया।
इंडस्टीज एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवरतन खड़गावत ने जीवन में खेलकूद का महत्व बताते हुए कहाकि खिलाड़ियों का जीवन व्यवस्थित होता है। उन्हें अपने शरीर को लेकर फिक्र रहती है। इसलिए वे इधर-उधर की चीजें खाने से परहेज करते हैं। किसी भी खेल से संबंध रखने वाला व्यक्ति नशे के निकट जा ही नहीं सकता। यही खेल की सबसे बड़ी खासियत है। उन्होंने भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल और पूरी टीम को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।
टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब जिले में बेहतर काम कर रहा है। नशा मुक्ति समय की जरूरत है और इस बार बीपीएल की थीम नशा मुक्ति है जो सराहनीय है। उन्होंने भव्य आयोजन के लिए संगठन के प्रत्येक सदस्य को शुभकामनाएं दीं।
बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के डायरेक्टर व पार्षद तरुण विजय ने कहाकि अच्छा लगता है कि रोजाना सैकड़ों लोग क्रिकेट देखने आ रहे हैं। यह क्रिकेट के प्रति लोगों की दीवानगी का प्रमाण है। सबसे बड़ी बात यह कि हर उम्र के लोगों में क्रिकेट का चाव देखा जा रहा है। पार्षद अर्चित अग्रवाल व पूर्व पार्षद गौरव जैन ने भी भटनेर किंग्स क्लब की पहल को सराहनीय बताया और कहाकि सामने बैठकर मैच का आनंद लेना अविस्मरणीय है।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि 16 टीमों के बीच रोचक मुकाबले हो रहे हैं। सभी मैचेज शानदार साबित हो रहे हैं। सबकी तैयारियां शानदार हैं। यूं लग रहा जैसे कोई भी टीम किसी से कम नहीं है। क्रिकेट का यह रोमांच सबको गुदगुदा रहा है। उन्होंने बताया कि भटनेर प्रीमियर लीग का समापन 10 नवंबर को समारोहपूर्वक होगा।
भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि बीपीएल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सभी मैचेज फ्रेंडली हैं। यहां पर हार-जीत का कोई मतलब नहीं। आपसी प्रेम और रिश्ते को मजबूत करने के लिए ही इस तरह के आयोजन हो रहे हैं। सभी इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीपीएल में राठी और महक डेयरडेविल्स, लक्की और नवदीप चौलेंजर्स, सचिन और हरी लॉयंस, तिवारी और खुशनीत टाइगर्स, राज और आशीष फायरबर्ड्स, रवि और विशाल नाइट राइडर्स, करण और योगेश ब्लास्टर्स, सत्ती और अमन राइजिंग स्टार्स, गजेंद्र और मनप्रीत, सतनाम और डूढानी मास्टर्स, कपिल और शुभम रॉयल रेंजर्स, रोहित और प्रगट सुपर स्टार्स, आशीष और नंदा वारियर्स, कुलभूषण और प्रमोद इलेवन स्टार्स, गुरप्रीत और गिलहोत्रा किंग्स, पुनीत और सोनू सुपर स्ट्राइकर आदि टीमें आमने-सामने हैं।

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *