कॉन्सेप्ट क्लासेज का कमाल, जानिए…क्या ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कॉन्सेप्ट क्लासेज के चार विद्यार्थियों ने आईआईटी मेंस जनवरी 2024 के परिणाम में उम्दा प्रदर्शन कर हनुमानगढ़ जिला नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। कॉन्सेप्ट क्लासेज के अकेडमिक हैड श्रवण यादव ने बताया कि शिखर जिंदल ने 99.05 फीसद, कार्तिक अग्रवाल ने 98.87 फीसद, प्रतीक बंसल ने 98.8 फीसद और रोहन गुप्ता ने 98.7 फीसद टाइल अंक अर्जित कर सफलता का परचम लहराया है। मंगलवार को कोचिंग परिसर में प्रबंधन की ओर से इन टॉपर्स का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर इनके अभिभावक भी मौजूद थे। बच्चों का माल्यार्पण किया और गुलाल लगाकर खुशी जताई।


कॉन्सेप्ट क्लासेज के सेंटर हैड ललित भठेजा ने बताया कि सेंटर में शिखर जिंदल के पिता चेतन जिंदल, कार्तिक अग्रवाल के पिता संजय अग्रवाल, प्रतीक बंसल के पिता हरविंदर सिंह और रोहन गुप्ता के पिता राकेश गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। चेतन जिंदल ने कहाकि कॉन्सेप्ट क्लासेज में सिर्फ उम्दा स्तर पर तैयारी नहीं करवाई जाती बल्कि विद्यार्थियों में समुचित संस्कार भी विकसित किए जाते हैं। उन्हें उचित माहौल दिया जाता है ताकि स्टूडेंट्स खुशनुमा माहौल में लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास करते हैं और परिणाम सामने है। आईआईटी और नीट आदि की तैयारी को लेकर इस तरह का माहौल दूसरे शहरों में नहीं मिलता।
अभिभावक राकेश गुप्ता, हरविंदर सिंह व संजय अग्रवाल आदि ने कहाकि कॉन्सेप्ट क्लासेज शुरू होना हनुमानगढ़ जिले और आसपास के क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुआ है। यहां से इस तरह की तैयारी होती है, लोग सहसा भरोसा न करें लेकिन यह हकीकत है। इस मौके पर स्टाफ पूनम कुमावत, बजरंग शेखावत, सज्जन कौेर, विशाल सहारण, जगमीत सिंह, जयकिशन, पूजा शर्मा, तलविंद्र सिंह, प्रियंका, अजीत सिंह, श्याम माजोका, सुरेंद्र, सुरेश व दुर्गेश आदि मौजूद थे।
सफल अभ्यर्थियों का शतक
मैनेजमेंट हैड सतनाम सिंह ने बताया कि साल 2015 में हनुमानगढ़ में कॉन्सेप्ट क्लासेज की नींव रखी थी। अब तक आईआईटी व नीट में कम से कम 100 से अधिक अभ्यर्थी उच्च अंक हासिल कर सफलता का परचम लहरा चुके हैं। इसके तहत आईआईटी में 50 से अधिक और नीट में करीब 40 से अधिक स्टूडेंट सफल होकर डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना साकार कर रहे हैं। परिणाम का यह स्तर सुकूनदायक है। अकेडमिक हैड श्रवण यादव व सेंटर हैड ललित भटेजा के मुताबिक, कोचिंग में न सिर्फ उच्च शिक्षित अध्यापक हैं बल्कि उच्च स्तरीय लाइब्रेरी की भी सुविधा उपलब्ध है। इससे विद्यार्थियों को अध्ययन में मदद मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *