400 डॉक्टर्स ने ली इस बात की शपथ, जानिए…क्या ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

पिंकसिटी जयपुर में आईएमए का राज्य अधिवेशन एसएमएस मेडिकल कॉलेज में हुआ।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा के मुताबिक, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुनील चुघ के नेतृत्व में हुए आयोजन में कई सेशन हुए। संगठनात्मक मसलों पर चर्चा के लिए पहले आईएमए एक्जीक्यूटिव कमेटी और फिर स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई। इसमें प्रतिनिधियों ने आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री स्तर पर हुई वार्ता का विस्तृत ब्यौरा दिया। सबने एक स्वर में मुख्यमंत्री से हुई वार्ता और निर्णयों पर संतोष जताया। इस दौरान आईएमए राजस्थान राज्य के लीगल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राहुल कट्टा की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। सबसे बड़ी बात यह कि करीब चार सौ डॉक्टर्स ने अंगदान की शपथ ली।

 आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि अधिवेशन के एक अन्य सत्र में ‘अंग प्रत्यारोपण’ पर संगोष्ठी हुई जिसमें डॉ. मनीष शर्मा और डॉ. अमरजीत सिंह ने विस्तार से जानकारी। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के सुप्रसिद्ध लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. नैमिष मेहता ने लिवर ट्रांसप्लांट के बारे में बताया। काबिलेगौर है कि डॉ. मेहता ने अब तक करीब 1500 से ज्यादा लिवर ट्रांसप्लांट किए हैं।
स्टेट अवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद डाक्टर करण सिंह यादव थे। 

आईएमए राजस्थान अध्यक्ष डॉ. सुनील चुघ ने सबका स्वागत किया और इस पुरस्कार वितरण समारोह के महत्व के बारे में बताया। डॉ. सुनील चुघ ने बताया कि पिछले कई सालों से कोविड और बहुत सारी बीमारियों में अपनी जान जोखिम में डाल कर जनता की तकलीफ दूर करने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित किया जा रहा है।
राज्य भर से करीब 40 चिकित्सकों को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ दिया गया, जिनमें प्रमुख महात्मा गाँधी मेडिकल कालेज के चेयरमैन डॉ मोहन लाल स्वर्णकार, इंदिरा आईवीएफ के चेयरमैन डॉ अजय मुरडिया, डॉ सतीश कुमार कौशिक रिटायर्ड प्रिन्सिपल आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर, डॉ हर किशन बेदी रिटायर्ड प्रिन्सिपल आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर, डॉ रमेशरूप राय आदि थे। उसके बाद करीब 400 चिकित्सकों को अकेडमिक एक्सलेंसी अवार्ड और लीडरशीप अवार्ड दिये गए। हनुमानगढ़ के सीनियर फिजिशियन डॉ. पारस जैन, पूर्व पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, डॉ. सुखवीर सिंह गेट, डॉ. भवानी ऐरन और डॉ. राजीव मुंजाल को भी अवार्ड मिले।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने आईएमए को इस तरीके से काम करने की सलाह दी जिसमें वह आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के ज़माने में चिकित्सकों और दोनों की भलाई के लिए काम करे और आउट ऑफ बक्स विचार कर के कुछ समाधान निकाले। डॉ करण सिंह यादव ने भी अपने विचार रखे और अंत में डॉ अशोक शारदा ने धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *