31 दिन से उपवास रखने वाली लौह महिला, ये है मांग!

भटनेर पोस्ट न्यूज. सूरतगढ़.
प्रचंड गर्मी और दोपहर का वक्त। सूरतगढ़ उपखंड क्षेत्र का गांव रघुनाथपुरा। सैकड़ों लोग की आंखें बरबस सड़क की तरफ ठहरती हैं। अचानक, एक काफिला आता है और नारेबाजी शुरू हो जाती है। कुछ ही देर में भीड़ से मुखातिब होती हैं शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा।

चेहरे पर टपकते पसीने को पोंछते हुए पूजा भारती कहती हैं, ‘सूरतगढ़ को जिला बनाना बेहद जरूरी है। इसी से क्षेत्र के लोगों का भविष्य संवरेगा, सुधरेगा। इसलिए हमने अन्न त्याग दिया है। जब तक सरकार हमारी मांग पर गौर नहीं करती, घोषणा नहीं होती, हम अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।’

इतना सुनते ही भीड़ ‘जिंदाबाद’ के नारे लगाती है और पूजा भारती अपने परिचित अंदाज में सबको बांधे रखती हैं। पूजा भारती कहती हैं, ‘जिला बनाने में आपका सहयोग जरूरी है। लेकिन एक बात और याद रखिए। हाथ जोड़कर मेरी आपसे विनती है कि अपने परिवार को किसी तरह नशे से मुक्त रखिए। इसी में हम सबकी भलाई है। मेरे ससुरजी ने समाज की भलाई के लिए शराबबंदी की मांग की थी और अनशन करते स्वर्ग सिधार गए। हम उनके अरमानों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध हैं, संघर्ष कर रहे हैं। आपका साथ रहा तो एक दिन राज्य को शराबमुक्त भी करके दिखाएंगे।’

काबिलेगौर है, पूजा भारती छाबड़ा पिछले 31 दिन से जिला बनाने की मांग को लेकर रथ यात्रा निकाल रही हैं। इसके तहत वे गांवों में जाकर लोगों को जगाने का कार्य कर रही हैं। लोगों को जिला बनने के फायदे गिना रही हैं तथा समर्थन जुटा रही हैं। सभा को सरपंच सोनू बरोड़़, सतीश शर्मा, संजय गोयल, पवन, जयपाल गोस्वामी, डॉ. बलजीत, चुन्नीलाल, सुभाष शर्मा, मोतीराम, विजय सिंह, सुल्तान गिरी, कालूराम, रामेश्वर व जगदीश आदि ने संबोधित किया। इसके बाद पूजा छाबड़ा अपने काफिले के साथ रंगहमल पहुंचीं जहां ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *