हनुमानगढ़ पहुंची शौर्य जागरण यात्रा, आशीष पारीक के नेतृत्व में युवाओं ने किया स्वागत

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने एवं अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की पूर्व तैयारी को लेकर जन जागरण के लिए पूरे देश भर में शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बजरंग दल श्रीगंगानगर विभाग की शौर्य यात्रा सोमवार को हनुमानगढ़ पहुंची तो बजरंग दल हनुमानगढ़ के जिला संयोजक कुलदीप नरूका के नेतृत्व में स्वागत किया गया। नरुका ने बताया कि सनातन संस्कृति संपूर्ण विश्व कल्याण का भाव रखती है। शौर्य जागरण यात्रा भेदभाव मुक्त स्वाभिमान संपन्न अजेय समाज खड़ा कर जागरण का कार्य करेगी। यात्रा सोमवार को अर्जुनसर से प्रारंभ होकर सूरतगढ़, पीलीबंगा, गोलूवाला, पक्का सारणा, जंडावाली होते हुए हनुमानगढ़ पहुंची। जंक्शन स्थित श्रीगंगानगर रोड स्थित अग्रसेन चौक पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने स्वागत किया। इस दौरान वाहन रैली निकाली गई जो जंक्शन के मुख्य मार्गाे से होते हुए जाट धर्मशाला पहुंची। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना एवं अजेय शक्ति का निर्माण करना है। अजेय शक्ति वह संगठित शक्ति है जिसको यह पता हो कि हमें अनुशासन में रहकर क्या करना है? कब और कैसे करना है। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष पारीक के नेतृत्व में उनकी टीम के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पक्का सारणा, जंडावाली वाली और हनुमानगढ़ में अग्रसेन चौक पर जागरण यात्रा का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत, जिला अध्यक्ष राजेंद्र स्वामी, कुलदीप नरूका, मधुसूदन शर्मा, सुभाष खीचड़, भुवनेश ग्रोवर, प्रवीण मोदी, कृष्ण गेदर, रजत राव, अमित जैन, जय किशन, इंद्रजीत नंदीवाल, मोहन चंगोई, विजय कौशिक, राजेश, लोकेंद्र, साधु आदि सहित बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जुटे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *