भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जिला कलक्ट्रेट के सामने गुरुवार को सुबह 11 बजे हिंदू धर्मावलंबी एकत्रित होंगे और वहां से रामोत्सव धर्म यात्रा निकालेंगे। इसकी तैयारी जोरों पर है। आरएसएस से संबद्ध संगठन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि इस यात्रा को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सह संयोजक आशीष पारीक ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि श्रीराम भारत के प्रतीक हैं, हिंदुओं के पूज्य हैं, भगवान हैं। उनके जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में देश भर में यह कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी के तहत गुरुवार को हनुमानगढ़ शहर में आयोजन हो रहा है। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए जोरदार तैयारी चल रही है। इसको लेकर शहर के अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधि गंभीरता से जुटे हुए हैं।’ इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाजार एवं गली मोहल्लों में अलग-अलग टोलियां बनाकर पीले चावल देकर आमजन को भव्य धर्म यात्रा में आगमन का निमंत्रण दिया।
प्रांतीय सह संयोजक आशीष पारीक के मुताबिक, धर्म यात्रा कलक्ट्रेट के पास से शुरू होगी जो जंक्शन शहर के मुख्य मुख्य मार्गों से होते हुए टाउन पहुंचेगी। जिसके पश्चात टाउन के मुख्य मुख्य मार्गों से होती हुई टाउन धान मंडी पंचमुखी बालाजी मंदिर में संपन्न होगी। धर्म यात्रा को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। युवा खुद अलग-अलग टीमें बनाकर अपने स्तर पर उक्त धर्म यात्रा के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। भाजपा नेता अमित सहू, पूर्व पार्षद देवेंद्र पारीक, प्रकाश तंवर, मोहन चंगोई, कुलदीप नरुका, प्रकाश कुमार, इंद्रपाल रणवा, राजकुमार ओझा, प्रेम सहू, डॉ. संदीप सहारण, नरेश पुरोहित, रजत राव, चंदू राव, अशोक व्यास, सुंदरलाल, जयकिशन सेवानी आदि समर्पित भाव से तैयारी कर रहे हैं।