सेवा को समर्पित रहा ‘गुरुजी’ का जन्मदिवस

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

टाउन के सेक्टर नंबर तीन निवासी पंडित विजय आनंद शास्त्री ने अपना जन्मदिन पूजा अर्चना, पौधारोपण व मरीजों को खाना खिलाकर मनाया। परमानंद शास्त्री मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व टाउन में ‘गुरुजी’ के नाम से मशहूर विजयानंदजी शास्त्री ने अपने जन्मदिन की शुरुआत पुरानी नगर पालिका स्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्चना करके की। इसके बाद टिब्बी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कमरों का निर्माण करवाया था, उनका लोकार्पण किया। विद्यालय परिसर में 21 पौधे लगाकर पौधारोपण किया।

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ द्वारा शास्त्री का दोशाला ओढ़ा कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय के बाहर श्री संत सज्जन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही रोटी सेवा में तन, मन, धन से सेवा का कार्य किया तथा दोपहर में रात्रि का खान की सेवा में आर्थिक सहयोग दिया। इस अवसर पर गिरीश पारीक, महेश शर्मा, जगदीश भाटी, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, संजय सेठिया व पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *