सीएम गहलोत का बड़ा तोहफा

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
होली से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षाकर्मियों, पैराटीचर्स एवं मदरसा पैराटीचर्स को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने अरसे से लंबित इनकी मांगों को मान लिया और मानदेय में बढ़ोत्तरी संबंधी प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है। इससे अब इन्हें काफी लाभ मिलेगा। प्रस्ताव के अनुसार राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षाकर्मियों, पैराटीचर्स व मदरसा पैराटीचर्स को अब मासिक मानदेय 16900 रुपए मिलेगा। इसका लाभ इन्हें जल्द ही मिलने लगेगा। इस बढ़ोतरी का लाभ बीएड, बीएसटीसी अथवा डीएलईडी की शैक्षणिक योग्यता वाले संविदाकर्मियों को भी देय होगा। इसके अलावा शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स, ग्राम पंचायत सहायक एवं मदरसा पैराटीचर्स का पदनाम संशोधित कर क्रमशः सहायक शिक्षक, कनिष्ठ शिक्षक, पंचायत शिक्षक एवं शिक्षा अनुदेशक कर दिया गया है। साथ ही, इन सभी पदों पर कार्यरत संविदाकर्मियों का 9 वर्ष एवं 18 वर्ष की संविदा सेवा अवधि पूरी करने पर मासिक मानदेय बढ़ाकर 29 हजार छह सौ और 51600 रुपए कर दिया गया है और पदनाम में क्रमशः ग्रेड-2 व ग्रेड-1 जोड़ने का प्रावधान भी किया गया है। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाना गहलोत सरकार के लिए गेमचेंजर साबित होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *