भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति एवं अहिंसा निदेशालय के कामकाज को सुचारू रखने के लिए अब प्रत्येक जिला इकाई को किराए का वाहन उपलब्ध करवाने की सौगात दी है। शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने इस आशय को लेकर आदेश जारी किए हैं। ठकराल के मुताबिक, जिला अहिंसा निदेशालय को सितंबर और अक्टूबर माह के लिए किराए के वाहन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। प्रति माह 32900 रुपए व 2000 किमी का सफर निर्धारित किया गया है। काबिलेगौर है कि सभी जिला मुख्यालयों पर शांति एवं अहिंसा विभाग का कार्यालय तैयार करवाया गया है। इसके बाद वाहन की सुविधा दी गई है। शांति एवं अहिंसा विभाग के जिला संयोजक श्रवण तंवर और जिला सह संयोजक तरुण विजय ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है। तरुण विजय ने कहाकि मुख्यमंत्री की गांधीवादी सोच को आम जन तक पहुंचाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इस तरह की सुविधाएं मुहैया होने से बाकी दिक्कतें कम हो जाती है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं।