भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
सरकार की वोकेशनल एजुकेशन कार्यक्रम के तहत टाउन स्थित सीनियर सैकंडरी स्कूल के बच्चों को जंक्शन स्थित साहिल कम्युनिकेशन पर आईटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कम्युनिकेशन के संचालक साहिल खुंगर ने विद्यार्थियों को इंटरनेट, नेटवर्किंग, कंप्यूटर लैपटॉप, प्रिंटर और आईटी से रिलेटेड जो भी इंस्ट्रूमेंट है, के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया। साहिल खुंगर ने विद्यार्थियों को देश मंे इंटरनेट कब आया, कैसे काम करता है, कौन लाया सभी के बारे मे विस्तार से बताया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंद्र गोदारा और शिक्षका नवदीप कौर ने आभार जताया।