भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
बार संघ हनुमानगढ़ की ओर से न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी है। इसके तहत सोमवार को भी न्यायालयों में कोई कार्य नहीं हुआ। बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत ने कहाकि जिस तरह वकीलों पर हमले हो रहे हैं, हत्याएं हो रही हैं, लगता है राज्य में कानून का खौफ खत्म हो गया है। ऐसे में अब वकीलों की सुरक्षा का मामला सबसे अहम है। हमने सरकार से इस आशय को लेकर मांग की है।
वकीलों की सुरक्षा के लिए सरकार तत्काल कानून बनाए। उन्होंने जोधपुर व श्रीगंगानगर में वकील की हत्या मामले में आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहाकि पूरे राज्य के वकील लामबंद होकर सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं। बार संघ उपाध्यक्ष तरसेम सिंह बराड़, सचिव प्रदीप कौशल, कोषाध्यक्ष कुलविंदर सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष चंद्र स्वामी चंद्र प्रकाश स्वामी, लखबीर सिंह वर्मा, दिलीप सारस्वत, जेपी बेनीवाल व राम कुमार का कस्वां आदि ने एकजुटता के साथ संघर्ष को तेज करने की बात कही।