श्रीकृष्ण से फाग उत्सव का अटूट संबंध

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
श्रीकृष्ण और फाग उत्सव का आपस में प्रगाढ़ रिश्ता है। संपूर्ण जगत को प्रेम का संदेश देने वाले वासुदेव श्रीकृष्ण ने गोपियों संग बरसाने में होली खेली थी। जाहिर है, आज भी फूलों से होली खेलने की गौरवशाली परंपरा कायम है। जंक्शन में अबोहर बाइपास स्थित श्री गोशाला सेवा समिति की ओर से श्री गोविंदधाम गोशाला परिसर में उल्लास के साथ होली उत्सव मनाने का निर्णय किया गया। गोशाला प्रबंध समिति अध्यक्ष इंद्रजीत हिसारिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों की जिम्मेदारी तय की गई।

 होली महोत्सव में व्यवस्था बनाने के लिए महिला एवं पुरुषों की अलग-अलग कतारें प्रसाद ग्रहण करने के लिए बनाई जाएगी। इसके साथ-साथ पारिवारिक माहौल में होली मनाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर कानून व्यवस्था भी बनाई जाएगी। श्री गोशाला समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत हिसारिया ने बताया कि होली के दिन सुबह से ही गोशाला प्रागंण में पारिवारिक माहौल के बीच होली का त्यौहार मनाया जाएगा। वृद्धावंन से कलाकार आएंगे। इस मौके पर सुशील मोहता, गोपाल जिंदल, शिव भगवान ढुढाणी, रघुवीर बंसल, अशोक लखोटिया, महावीर बंसल, श्याम गिरधर, गोविंद, बीरबल जिंदल, मनीष बतरा, पारस गर्ग, सौरभ जिंदल, जयकिशन चावला, वीरेंद्र गोयल बब्बी, रामकुमार गोदारा, दीक्षांत गोयल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *