शांति धारीवाल के टिकट पर ये हुआ फैसला

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क. 

कांग्रेस की सातवीं सूची में 21 उम्मीदवारों का एलान कर दिया गया। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास सिपहसालार शांति धारीवाल को टिकट दिया गया है। उन्हें कोटा उत्तर से मैदान में उतारा गया है। सूची में कोटा दक्षिण से राखी गौतम, उदयपुरवाटी से भगवानराम सैनी, खेतड़ी से मनीषा गुर्जर, धोद से जगदीश दानोनिया, झोटवाड़ा से अभिषेक चौधरी, कामा से जाहिदा खान, बारां से प्रशांत सिंह परमार, टोडाभीम से घनश्याम मेहर, अजमेर उत्तर से महेंद्र सिंह राजावत, नागौर से हरेंद्र मिर्धा, खींवसर से तेजपाल मिर्धा, गुढामालानी से कर्नल सोनाराम का नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *