शांति एवं अहिंसा विभाग का हनुमानगढ़ में बड़ा आयोजन

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ में संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से जिले के अग्रसेन भवन में 13 अगस्त को यह आयोजन होगा। इसकी तैयारी को लेकर हुई बैठक में जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक श्रवण तंवर ने बताया कि संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में बीकानेर संभाग के चारों जिलों के 400 से अधिक प्रशिक्षणार्थी हिस्सा लेंगे। प्रशिक्षण शिविर में गांधीवादी वक्ताओं द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सत्य और अहिंसा के बारे में तथा राज्य सरकार की योजनाओं व गांधी दर्शन के बारे में बताया जाएगा ।
जिल संयोजक श्रवण तंवर के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने गांधीवादी सोच के साथ सत्य व अहिंसा विभाग की शुरुआत की थी। सर्वप्रथम राज्य सरकार ने शांति एवं अहिंसा निदेशालय को विभाग बनाया, जिसका उद्देश्य जिलों से लेकर गांव तक आने वाली पीढ़ी को गांधी जी की सत्य व अहिंसा विचारधारा के बारे में बताना है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के सानिध्य में राजधानी, संभाग, जिले से लेकर ग्राम स्तर तक गांधी दर्शन के सम्मेलन हुए है। देश में जिस तरीके का माहौल है उसको देखते हुए गांधीजी की सोच सत्य और शांति के मार्ग का प्रचार प्रसार और भी प्रासंगिक हो जाता है। जिला शांति व अहिंसा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक तरुण विजय ने बताया कि कार्यक्रम में हनुमानगढ़ से 100 से अधिक प्रशिक्षणार्थी हिस्सा लेंगे। सामाजिक संगठन और एनजीओ भी इसमें हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम 13 अगस्त को प्रातः 10रू30 बजे से अग्रसेन भवन में शुरू होगा।  
कार्यक्रम में एडीएम कपिल यादव, डीईओ हंसराज जाजीवाल, डीएसओ विनोद डाल, एलडीएम राजकुमार, जिला उद्योग केंद्र के जीएम हरीश मित्तल, सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर, आईसीडीएस के डिप्टी डायरेक्टर प्रवेश सोलंकी, सहायक निदेशक सांख्यिकी विनोद गोदारा, पीएचईडी से राममूर्ति चौधरी, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य मनोज बड़सीवाल, पार्षद गुरदीप चहल, अश्विनी पारीक, गुरमीत चंदडा, रामेश्वर चांवरिया इत्यादि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *