राजस्थान में ‘रिवाज’ कायम, जानिए….कौन-कौन से दिग्गज हारे ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

राजस्थान के 199 सीटों के लिए हुए चुनावों में भाजपा बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है। पार्टी अब तक 105 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 73 सीटों पर आगे है। बाकी 14 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं। अब तक बीजेपी को 12, कांग्रेस को 3, भारतीय आदिवासी पार्टी और एक अन्य को जीत हासिल हुई है। भाजपा के तीन दिग्गज चुनाव हार गए हैं इनमें नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी प्रमुख हैं। राजवी पूर्व उपराष्टपति भैरोसिंह शेखावत के दामाद हैं। वहीं, कांग्रेस से कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल चुनाव जीत गए हैं जबकि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, परसादीलाल मीणा और स्पीकर डॉ. सीपी जोशी पीछे चल रहे हैं।
उधर, कांग्रेस ने हार मान ली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे। राजस्थान की जनता ने रिवाज कायम रखते हुए सत्तारूढ़ पार्टी को विपक्ष की भूमिका सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *