राजस्थान ब्राह्मण महासभा : टाउन इकाई की नई टीम तैयार

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
राजस्थान ब्राह्मण महासभा हनुमानगढ़ टाउन खंड की बैठक सोमवार को टाउन महावीर दल धर्मशाला में हुई। चुनाव अधिकारी भारत भूषण कौशिक व जिलाध्यक्ष प्रदीप ऐरी की अध्यक्षता व निगरानी में राजस्थान ब्राहमण महासभा के चुनाव करवाए गए। दयाराम सेवदा को अध्यक्ष, ओम प्रकाश आसोपा को उपाध्यक्ष, सुनील सारस्वत को महासचिव, सुशील शर्मा को कोषाध्यक्ष, रमेश दत्त शर्मा को मंत्री निर्विरोध निर्वाचित किया गया। जिला संगठन के लिए तीन प्रतिनिधियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया जिनमें विनोद जोशी, देवकीनंदन चौधरी व संजीव दाधीच को अधिकृत किया गया। सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहना कर अभिनंदन किया। जिलाध्यक्ष प्रदीप ऐरी ने कहा कि समाज द्वारा बुद्धिजीवी एवं एकता का संदेश देते हुए निर्विरोध चुनाव संपन्न करवाए हैं जो कि एक अच्छी परंपरा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के दूरगामी निर्णयों से समाज की एकजुटता का संदेश सर्व समाज में जाता है। इस मौके पर जिला महासचिव भवानी शंकर शर्मा, चुन्नी लाल शर्मा, विश्वमित्र शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, रोहित शर्मा, प्रदीप गौतम, संतलाल चोटिया, देवकीनंदन, पवन शर्मा, द्वारका प्रसाद सेवदा, दीपक शर्मा, जिला महामंत्री भवानी शंकर शर्मा, मनीष शर्मा, विनोद कुमार जोशी, अखिलेश कुमार कौशिक ,ललित मोहन पारीक,सुरेंद्र शर्मा ,श्याम लाल शर्मा, द्वारका प्रसाद शर्मा, अनिल शर्मा ,यादवेंद्र शर्मा , एडवोकेट मदन पारीक ,सचिन कौशिक, मनोज शर्मा ,विकास शर्मा, सुशील सारस्वत, अनिल मिश्रा, मधुसूदन एडवोकेट, राकेश पांडे, संजीव दाधीच ,संजय जोशी, विशु शारदा,अमन शर्मा ,बंशीधर शर्मा, सुरेंद्र मोहन शर्मा ,भानु प्रकाश शर्मा,प्रेम शर्मा, मदनलाल चोटिया सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *